Gold-Silver Price: त्यौहार से पहले औंधे मुंह गिरे सोने के दाम 6 महीने के सबसे न‍िचले स्‍तर पर पहुंचा, ये रहा 10 ग्राम का लेटेस्‍ट रेट

Gold-Silver Price: त्यौहार से पहले सोने और चांदी के भाव में लगातार गिरावट का दौर जारी है जो कि उन लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है जो पिछले काफी समय से सोने और चांदी के रेट कम होने के बाद खरीदारी के लिए सोच रहे थे बता दें कि पैसे के मुकाबले डालर में काफी मजबूती देखने को मिल रही है यही नतीजा रह रहा है कि सोने और चांदी में लगातार गिरावट का दौर जारी है।

google news
Gold Rate Today Madhya Pradesh

गौरतलब है कि शुक्रवार को सोने में 300 से की गिरावट दर्ज की गई हैं। गिरावट से साथ 10 ग्राम सोना 49011 पर ट्रेंड कर रहा है इतना ही नहीं चांदी में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि चांदी में 867 गिरकर इसके रेट 55550 पर पहुंच गई है। बता दें कि यह समय सोना खरीदने वालों के लिए काफी ज्यादा सही माना जा सकता है। क्योंकि सोना 6 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है।

बता दें कि सोने में इस तरह की गिरावट 6 महीने पहले फरवरी माह में देखने को मिली थी। वहीं सर्राफा बाजार की बात करें तो इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) के अनुसार आज के दिन सोने के हार एक क्वालिटी में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट में 552 की गिरावट के साथ प्रति 10 ग्राम 49374 पर पहुंच गया है। वहीं चांदी में भी 760 की गिरावट देखी गई है। जिसके बाद 55570 प्रति किलो पर आ रही है