इंदौर-भोपाल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 इलेक्ट्रिक बसों का शुरू हुआ संचालन, जानिए कितना है किराया

मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब इलेक्ट्रॉनिक बसें शुरू कर दी गई है। आर्थिक राजधानी इंदौर यात्रियों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 1 मई से भोपाल से इंदौर के लिए इलेक्ट्रॉनिक बस शुरू कर दी गई है। इस दौरान यात्रियों से 224 रुपए का किराया लिया जा रहा है ।अभी तक कंपनी ने भोपाल और इंदौर के बीच चार बसों को शुरू किया है, लेकिन आगामी समय में इसकी संख्या बढ़ाता 40 कर दी जाएगी। बता दें कि बस सरवटे बस स्टैंड से सुबह 7:00 बजे शुरू होगी जोकि भोपाल पहुंचेगी और वहां से दोपहर में फिर इंदौर के लिए रवाना हुई। जिसके बाद शाम 5:00 बजे फिर भोपाल के लिए रवाना हो गई।

google news

40 बसें चलाने का लक्ष्य

दरअसल इलेक्ट्रॉनिक बसों को चलाने वाली कंपनी के स्टेट हेड सेल्स धवल सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी शहर में सिर्फ चार बसों का संचालन शुरू किया गया है, लेकिन आगामी समय में 40 बसें चलाई जाएगी यह बसें एक बार चार्ज करने में 280 किलोमीटर तक का सफर ते करवाती है। एक बार अगर इंदौर से बस शुरू हुई तो भोपाल में इसे चार्ज करना पड़ता है। उसके बाद दोबारा से वहां सफर कर पाएगी। कंपनी की मानें तो बसों का करीब 1 महीने से ट्रायल किया जा रहा है।

यात्रियों को बसों में मिलेगी ये सुविधा

जानकारी मिल रही है कि अगले 10 से 15 दिनों में 10 बसें और शुरू की जाएगी जिसमें यह बसें सुबह से रात तक 20 फेरे लगाएगी ।इसके साथ ही इस बसों में यात्रियों को कई तरह की सुविधा भी मिलेगी। इसमें पानी की बोतल और अखबार भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए दो लाउंज बनाए जाएंगे जिसमें वहां आराम से यात्रा कर सकते हैं।

गौरतलब है कि शासन प्रशासन के द्वारा इस तरह का निर्णय बढ़ते पेट्रोल डीजल के साथ ही वायु प्रदूषण को रोकने के लिए लिया गया है। इस समय वायु प्रदूषण की वजह से कई तरह की बीमारियां फैल रही है। ऐसे में अब इलेक्ट्रॉनिक बसे वायु प्रदूषण को फैलने से रोकेगी साथ ही यात्रियों को भी इसमें कम किराया देना पड़ेगा जो आगामी समय में उनके लिए कारगर साबित हो सकती है।

google news