सस्ते के चक्कर में दवा खरीदना शख्स को पड़ा महंगा, आॅनलाइन दवा मंगाई- तो खुजली की जगह भेज दी मिर्गी की दवा, फिर हुआ ये

अगर आपको भी ऑनलाइन प्रोडक्ट और दवा खरीदने का शौक है तो एक बार इस खबर को जरूर देख ले ।कई बार होता है कि हम सस्ती दवा के चक्कर में अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार लेते हैं। ऐसा ही किया है अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले 27 साल के अजय सक्सेना ने। जिन्हें कई दिनों से गले, कान और अन्य जगह खुजली हो रही थी। ऐसे में उन्होंने डॉक्टर को भी दिखाया ।उन्होंने बैक्ट्रिया इंजेक्शन बताया और पर्चे पर 5 दिन की दवाई लिख दी। ऐसे में उन्होंने एक लोकल ऑनलाइन साइट से दवाई पर छूट पाने के चक्कर में आर्डर कर दिया।

google news

इसके बाद उन्होंने इस दवा का सेवन किया तो तीन दिन बाद उन्हें तेज उल्टियां होने लगी। जब उन्होंने डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने देखकर माथा पकड़ लिया, क्योंकि जिस दवा को उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर किया था। वहां दवा खुजली की नहीं बल्कि मिर्गी की दवा थी।

खुजली की जगह आ गई मिर्गी की दवा

इस समय देखा जाता है कि कई लोग सस्ती चीजों के चक्कर मेंअपनी जान से खिलवाड़ कर जाते हैं। ऐसे में अब एक शख्स ने ऐसा ही किया है। डॉक्टर ने अजय को लेवोफ्लाक्स 500 दवा लिखी थी, लेकिन ऑनलाइन जो दवा मिली है उसका नाम लिवोटेरासिटेम 500 जो कि एक मिर्गी की बीमारी में काम आने वाली दवा है।इ जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसने खुद को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया ।इस समय देखा जाता है कि बीते कुछ समय में लगातार ऑनलाइन मेडिसिन का कारोबार बढ़ रहा है। कुछ बड़ी कंपनियों को छोड़ दें तो बाकी कई लोकल कंपनियां हैं जो इस तरह का व्यापार कर रही है जिससे लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।

दवा खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

इस मामले में ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंघल ने कहा कि ऑनलाइन दवा सर्विस बेहतर है। इस समय भी बचता है लेकिन दवा का स्टैंडर्ड क्या है कहीं नकली तो नहीं है इसकी गुणवत्ता की जवाबदेही होना चाहिए और उसे चेक करके ही लेना चाहिए। अगर आप दवा खरीदते हैं तो हमेशा विश्वानी साइड से ही खरीदें ।जिसमें उसका नाम सही से पड़े ।इसके बाद पहले डॉक्टर को जरूर दिखाएं दवा लेने के बाद खुजली शरीर में कहीं भी जलन हो हो तो डॉक्टर से संपर्क करें । वहीं हमेशा दवा का पक्का बिल ले ताकि दवा वापस हो सके।

google news

गौरतलब है कि बीते साल भी बिना प्रिस्क्रिप्शन के दवा बेचने के जुर्म में तीन के लाइसेंस रद्द कर दिए थे। विशेषज्ञों का कहना है ऑनलाइन दवाई मंगाना बेहतर ऑप्शन है, लेकिन इसमें सावधानी भी रखना जरूरी है। अगर आप भी ऑनलाइन दवा मंगवाते हैं तो पहले डॉक्टर को दिखाएं इसके साथ ही विश्वनिय साइड से ही खरीदें। अगर इन बातों का ध्यान रखा गया तो आपके साथ किसी भी तरह की अनहोनी नहीं होगी।