इंदौर की ये बेटिया युवाओं में जगाएंगी देशभक्ति का जज्बा, इस योजना के तहत 31 बालिकाएं बाघा बॉर्डर के लिए रवाना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मां तुझे सलाम योजना चलाई जा रही है। इसके तहत मुख्यमंत्री ने राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन से इस योजना की शुरुआत की है। वहीं प्रदेश की बेटियों को बाघा बॉर्डर ले जाने वाली बसों को हरी झंडी दिखाई है। दरअसल इस योजना के तहत आर्थिक राजधानी इंदौर से 31 बालिकाओं को भी इसमें शामिल किया गया है सभी बालिकाएं सोमवार भोपाल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई है।

google news

इंदौर से 31 बालिकाओं को किया चयन

इस अवसर पर संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास डॉ. सीएल पासी ने अपने सहयोगी के साथ इन सभी बालिकाओं का अभिनंदन किया और यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी है। वहीं डॉ. पासी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत सभी बालिकाओं को 2 मई को भोपाल से अटारी बॉर्डर के लिए प्रस्थान किया है। वहीं 7 मई को उनकी वापसी हो जाएगी। इसमें इंदौर से 31 बालिकाएं शामिल होने के साथ ही 8 जिलों से बालिकाओं का चयन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने मां तुझे सलाम योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि बेटिया अपने गांव की माटी ले जाकर सैनिकों का तिलक करेंगी उन से चर्चा करेंगी। वहीं जब वापस लौट कर आएंगे तो शहीदों के लहू से पवित्र माटी का तिलक लगाकर आयेंगी। हम यह संकल्प ले की जरूरत पड़ी तो मां भारती की रक्षा के लिए सर्वस्व समर्पण भी कर देंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यशोधरा राजे सिंधिया के साथ बाघा बॉर्डर जा रही लाडली लक्ष्मी बेटियों की बसों को हरी झंडी दिखाई है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि यह दो योजना का संगम है जो हमारे हृदय से निकली है। लाडली लक्ष्मी योजना और दूसरी मां तुझे सलाम जो भारत माता के प्रति देशभक्ति का भाव पैदा करने के उद्देश्य से शुरू की गई है साथ ही उन्होंने बाघा बॉर्डर पर जाने वाली बेटियों को शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत करते हुए बुजुर्गों को पहली ट्रेन से काशी विश्वनाथ समेत कई तीर्थों के दर्शन करने के लिए रवाना किया था।

google news