बारिश की वजह से प्रभावित हो रही रेल सेवाएं, इन ट्रेनों को कर दिया निरस्त, गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे यात्री

इस समय देश भर में आफत की बारिश बरस रही है। कई नदी नाले उफान पर हैं। कई जगह जनजीवन प्रभावित हो गया है ।इसके अलावा अब रेलगाड़ियां भी प्रभावित हो रही है। बारिश का असर अब रेलवे पर पड़ रहा है जिसकी वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। इस समय मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं राजस्थान में इस समय भारी बारिश की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, क्योंकि रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का कटाव हो गया है।

google news

ट्रेनों रद्द होने से यात्री हो रहे परेशान

दरअसल आफत की बारिश हो रही है। इसका असर अब रेलवे पर सीधा देखने को मिल रहा है। रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का कटाव होने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जिसकी वजह से रेलवे को राजस्व का नुकसान भुगतना पड़ रहा है। दूसरी तरफ ट्रेन रद्द होने की वजह से यात्री अपने गंतव्य तक नहीं जा पा रहे हैं। ट्रेनों में वेटिंग भी बढ़ गई है। आलम यह है कि अन्य राज्य में बारिश की वजह से रोजाना कई ट्रेनें रद्द हो रही है। राजस्थान की बात करें तो यहां पर भारी बारिश नहीं हो रही है, लेकिन दूसरे राज्यों में हो रही बारिश की वजह से ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है।

इन ट्रेनों को किया है निरस्त

बारिश की वजह से देश में रेलवे लगातार ट्रेन को निरस्त कर रहा है। ऐसे में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लामडिंग जंक्शन मंडल के लामडिंग बदरपुर रेलखंड के मध्य मिट्टी कटाव एवं पानी भर जाने की वजह से रेल यातायात प्रभावित हो गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई रेल सेवाएं भी इस कारण से निरस्त कर दी गई है। गाड़ी संख्या नंबर 14620 फिरोजपुर कैंट अगरतला रेल सेवा 18 जुलाई को रद्द रहेगी जबकि गाड़ी संख्या नंबर 14619 अगरतला फिरोजपुर कैंट 21 जुलाई को निरस्त रहेगी।

बहरहाल देशभर में हो रही बारिश की वजह से रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पर बारिश की वजह से मिट्टी कटाव और पानी भर जाने से ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित होने वाली ट्रेन भी निरस्त कर दी गई है। जो ट्रेन रद्द कर दी गई है जिसकी वजह से अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि राजस्थान में बारिश नहीं गिर रही है, लेकिन दूसरे राज्यों में जाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई है।

google news