रेल मंत्री ने दी यात्रियों को HHT की सौगात, अब ट्रेन में खाली सीट पर TTE नहीं करेंगे मनमानी, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

अगर आप भी ट्रेन का सफर करते हैं और कहीं घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल ट्रेन में सफर के दौरान खाली सीटों के आवंटन को लेकर टीटीई की मनमानी कई बार देखने को मिलती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा इसके लिए रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए ‘हैंड हेल्ड टर्मिनल्स’ की सुविधा शुरू कर दी है जिसके बाद यात्रियों को टिकट रिफंड लेने में भी आसानी होगी। इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दी है। उन्होंने कहा कि यात्री अब चलती ट्रेन में खाली सीट की जानकारी ले सकते हैं।

google news

अब यात्री सीट के लिए नहीं होंगे परेशान

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के अनुरूप कई तरह के बदलाव करता रहता है। ऐसे में अब रेलवे यात्रियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं और सीट के लिए परेशान होते हैं तो इसके लिए अब आपको भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि चलती ट्रेन में खाली सीट की जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

‘हैंडहेल्ड टर्मिनल्स’ की मिलेगी सुविधा

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ‘हैंडहेल्ड टर्मिनल्स’ की सुविधा शुरू कर दी है। यह एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होगा जिसकी शुरुआत शताब्दी एक्सप्रेस में की गई है ।अगर इसके परिणाम सकारात्मक मिलते हैं तो इसके बाद यह सुविधा सभी ट्रेनों में शुरू कर दी जाएगी।

रेल मंत्री ने की इसकी शुरूआत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को रेल भवन में एक आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इस सेवा की शुरुआत की है। जिसके बाद यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। रेल मंत्री ने एच एच डी के साथ ही नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर डिस्पोजेबल लेना कि कई बुकिंग सेवा और दक्षिण मध्य रेलवे पंप नगरी क्षेत्र में मोबाइल ऐप द्वारा पेपरलेस अनारक्षित टिकट प्रणाली की शुरुआत भी कर दी है। इस कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात मोहम्मद जमशेद उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके पुठिया मंडल रेल प्रबंधक अरुण अरोड़ा व अन्य लोग मौजूद रहे।

google news

जानिए कैसे काम करेगा हैंड हेल्ड टर्मिनल

अब आपको रेलवे के द्वारा शुरू किए गए हैंडहेल्ड टर्मिनस के बारे में बता देते हैं कि यह कैसे काम करेगा। दरअसल हैंडहेल्ड टर्मिनस से आप ऑनलाइन चार्ट बनेगा टीटीई को कागज वाले चार्ट लेकर घूमने की आवश्यकता नहीं होगी। ट्रेन में खाली सीट की जानकारी इस एप्लीकेशन के माध्यम से सरवर को भेज दी जाएगी। रेलवे की वेबसाइट के साथ ही पीआरएस टर्मिनल पर भी यात्री आसानी से चेक कर सकते हैं। इससे आसानी से यात्री अपनी सीट बुकिंग कर पाएंगे। वहीं अनुपस्थित यात्रियों की सूचना कोचिंग रिफंड सिस्टम को भेजी जाएगी। इससे यात्रियों को रिफंड लेने में आसानी भी मिलेगी यह जो भी प्रोसेस है ऑनलाइन तरीके से की जाएगी।

अगले स्टेशन आने से पहले मिलेगी सीट की जानकारी

इसके साथ ही एक खास और जानकारी आपको बता देते हैं जब भी हाथ ट्रेन में सफर रहे होते हैं। इसके बाद आने वाले स्टेशनों पर भी ट्रेन में खाली सीट की सूचना मिल जाएगी। जिससे यात्री उस की बुकिंग आसानी से कर सकेगा ।इससे रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी होने के साथ ही खाली सीटों की सूचना यात्रियों को नहीं मिलने से यह खाली रह जाती थी और कुछ रेल कर्मचारी इसे गलत तरीके से किसी भी यात्रियों को आवंटित करके अपनी जेब भरते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और इसमें टीटी की मनमानी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।