रेलवे ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, अकेले सफर करने पर मिलेगी ये सुविधा

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अब एक बहुत ही राहत भरी खबर आ रही है जो महिलाओं के लिए देखना बहुत ही जरूरी है। इसमें रात के समय में सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से अब एक नई व्यवस्था की गई है जिससे उन्हें रात में सफर करते समय डरने की जरूरत नहीं है। कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं रात में अकेले सफर करती है तो उन्हें कई बातों का डर रहता है, लेकिन इनकी सुरक्षा के लिए अब रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रात में महिला बल सदस्य व अधिकारियों की गश्त कराई जा रही है।

google news

बता दें कि छत्तीसगढ़ रेलवे प्रबंधन द्वारा बिलासपुर मंडल में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए महिला आरपीएफ जवानों की गस्त कराई जा रही है। जिससे रात के समय में ट्रेनों में सफर करने वाली महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेगी। बता दें कि रेलवे द्वारा अभी यह सुविधा अमरकंटक वर्ष सारनाथ एक्सप्रेस में शुरू की गई है। आगामी समय में स्टाफ की संख्या जैसे ही बढ़ जाएगी। बाकी ट्रेनों में भी इस तरह की सुविधा शुरू हो जाएगी।

इसलिए पड़ी जरूरत

दरअसल जब महिलाएं ट्रेन में सफर करती है तो वहां कई बार अपनी समस्याएं बताने में झिझकती है। इनकी समस्याओं को देखते हुए अब बिलासपुर रेल मंडल ने महिला स्टाफ को जिम्मेदारी दी है जिसमें रात्रि कालीन समय में महिला अधिकारी व आरपीएफ महिला जवानों के द्वारा ट्रेन में गस्त की जाएगी ।

इन ट्रेनों में हुई शुरुआत

बिलासपुर रेल मंडल के द्वारा पहले अमरकंटक एक्सप्रेस और सारनाथ एक्सप्रेस में महिला बल कर्मी की सुविधा दी गई है जिससे महिला बल सदस्यों को ट्रेन में देखकर यात्री महिलाएं भी खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है। वहीं उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो वहां महिला बल से साझा कर रही है। आगामी समय में और भी ट्रेनों में इस तरह की सुविधा को शुरू किया जाएगा।

google news