रेलवे ने रिजर्वेशन टिकट नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब यात्रियों को 30 साल पुरानी व्यवस्था के तहत लेने होंगे टिकट

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के अनुरूप कई तरह के नियमों में बदलाव कर रहे हैं। रेलवे ने अब यात्रियों की सुविधा के अनुरूप एक और बदलाव किया है जिससे रिजर्वेशन करवाने वाले यात्रियों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा और उन्हें आसानी से टिकट मिल जाएगा। इसके लिए भारतीय रेलवे ने फिर से 30 साल पुरानी व्यवस्था शुरू कर दी है जिसके तहत अब यात्री सुविधा केंद्र खोले जाएंगे। यानी कि अब यात्रियों को घर के पास ही बाजार में टिकट मिल जाएंगे उन्हें रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

google news

इस परेशानी के चलते किया बदलाव

दरअसल अभी तक भारतीय रेलवे के द्वारा यात्रियों के रिजर्वेशन के लिए रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर जाने की आवश्यकता पड़ती थी, लेकिन अब उन्हें घर के पास ही बाजार में टिकट मिल जाएंगे रेल प्रशासन ने यात्रियों के लिए घर बैठे आरक्षण टिकट लेने के लिए ई टिकट की सुविधा शुरू हो गई है कि आरक्षण टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को 30 रुपये ज्यादा देना पढ़ते हैं। इसके साथ ही जीएसटी का कर भी भुगतना पड़ता है। यानी कि जब भी कोई यात्री एक टिकट लेता है तो उसे 50 रुपये ज्यादा देना पढ़ते हैं। वहीं वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होता है तो टिकट निरस्त भी हो सकता है। ऐसे में स्लीपर क्लास के टिकट पर 30 रुपये की कटौती भी हो जाती जिससे बिना यात्रा किए ही यात्रियों को 80 रुपये खर्च करना पड़ जाते हैं।

खोले जायेंगे जनसाधारण बुकिंग टिकट काउंटर

इतनी सारी परेशानियों को देखते हुए यात्रीगण रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट खरीदते हैं। ऐसे में उनकी सुविधाओं को लेकर 30 साल पुरानी व्यवस्था फिर से शुरू कर दी गई है। इसके शुरू होने से यात्रियों को टिकट लेने के लिए जीएसटी के साथी अधिक राशि नहीं देना पड़ेगी। वहीं अब जनसाधारण बुकिंग टिकट काउंटर की व्यवस्था की जाएगी जिस पर जाकर आसानी से कोई भी यात्री टिकट खरीद सकते है।

बता दें कि पहले यहां आरक्षण टिकट यात्रीगणों को मिलेगा इसके लिए एक टिकट खरीदने पर 2 रुपये ज्यादा देना पड़ेंगे। वहीं दूसरे चरण में पार्सल बुकिंग की सुविधा भी शुरू की जाएगी जिसमें सभी शहरों में इस तरह की सुविधा मिलेगी। दरअसल अभी यह सुविधा 2 साल से अधिक समय से जेटीबीएस संचालित करने वाले लोगों को दी गई है। इसके लिए रेलवे की ओर से एक आरक्षण टिकट बनाने के लिए 30 रुपये का कमीशन भी दिया जाएगा। इसको लेकर सुधीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इन सुविधा केंद्र को लेकर आवेदन मांगे जा रहे हैं जो व्यक्ति केंद्र खोलने के लिए राजी होगा उसे लाइसेंस भी दिया जाएगा।

google news