महंगाई भत्ता और डीए का लाभ लेने वालों की बल्ले बल्ले, सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया ये बड़ा तोहफा

केंद्रीय कर्मचारियों को जन्माष्टमी के मौके पर सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल सरकार की तरफ से केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है। कई दिनों से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर चर्चा चल रही थी। आखिरकार अब महंगाई भत्ते की घोषणा कर दी गई है। इससे पहले ज्यादा डीए मिलेगा। इसे बकाया राशि पर एक बड़ा अपडेट भी मिला है 2 महीने से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर कई तरह की जानकारी सामने आ रही थी। इस साल महंगाई भत्ते में 4 फीसद की बढ़ोतरी कर दी गई।

google news

अगले महीने से मिलेगा इसका लाभ

दरअसल औद्योगिक श्रमिकों पर अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े सामने आए हैं जिसके बाद अब केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की महंगाई भत्ता बढ़ाना तय कर दिया है। बता दें कि इसकी घोषणा होने के बाद जून में सूचकांक 0.2 अंक चढ़ गया था। अगले महीने महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाना है। यह कैसे तय होगा डीए कितना बढ़ेगा ।इसका आधा डाटा अभी जारी किया गया है। इसका में 0.2 अंक बढ़कर 129.2 पहुंच गया है। कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता तय करने के लिए सरकार इस इंडेक्स के डेटा का उपयोग कर रही है।

जानिए कितना मिलेगा इसका लाभ

बता दें कि इंडेक्स में तेजी से दिए 4 फ़ीसदी तक बढ़ गया है जानकारों ने दावा किया है महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी। 1 करोड़ से अधिक केंद्र कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को इसका लाभ मिलने वाला है। 38 फीट जीडीए का पैसा कब आएगा महंगाई भत्ते में 4 फीसद की बढ़ोतरी कर दी गई है ।38 फ़ीसदी तक अब महंगाई भत्ता पहुंच गया है। नए महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 के वेतन में किया जाना है। जुलाई और अगस्त के लिए 2 महीने का बकाया भी इसमें शामिल किया है। वही नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2020 से प्रभावी माना जाएगा बता दें कि सरकार की तरफ से इसका भुगतान नवरात्रि के मौके पर किया जाएगा।

सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता और सातवें वेतन न्यूनतम वेतन के बाद कैबिनेट सचिव के स्तर पर 56900 रुपए हैं। 38 प्रतिशत के हिसाब से 18000 रुपए के मूल्य वेतन पर सालाना डीए में 6840 रुपए की बढ़ोतरी होगी। 56900 रुपए के अधिकतम मूल वेतन ब्रैकेट में वार्षिक महंगाई भत्ते में करीब 27312 तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। वेतन वर्ग के लोगों को 34 प्रतिशत की तुलना में अधिक वेतन मिलेगा।

google news