हरदा रेलवे स्टेशन पर इस महिला के लिए 45 मिनट रोकी ट्रेन, कुछ देर बाद S-4 में जुड़वा बच्चों से गूंजी दोहरी किलकारी

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक दंपति को दोहरी खुशी मिली है, दरअसल जब वहां पुष्पक एक्सप्रेस में झांसी से कल्याण जा रहे थे उसी समय उनकी प​त्नी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। जब टिमरनी और हरदा के बीच ट्रेन पहुंचीं तो महिला को काफी प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया और डॉक्टरों की टीम ने डिलेवरी करवाई, जहां महिला ने 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। इस दौरान ट्रेन करीब 45 मिनट तक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। वहीं बच्चों के जन्म के बाद ट्रेन की बोगी में बैठे सभी यात्री खुश हो गए और उन्होंने महिला और उनके पति को बधाई दी है। वहीं महिला और उसके बच्चे स्वस्थ है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

google news

महिला ने 2 जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ से चलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल तक जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में एक महिला ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। दरअसल महिला और उसका पति ट्रेन में झांसी से कल्याण जा रहे थे ।इसी दौरान महिला ने हरदा और टिमरनी के बीच दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। इस दौरान ट्रेन 45 मिनट तक रुकी रही और महिला को हरदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं ट्रेन में जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद यात्रियों में काफी खुशी देखी गई।

वहीं इसको लेकर महिला के पति जितेंद्र से बात की गई तो उनका कहना है कि जब वहां इटारसी रेलवे स्टेशन से निकले तो उसी समय उनकी पत्नी पूर्णिमा को प्रसव पीड़ा होने लगी थी। इसके बाद यात्रियों की मदद से कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। वही तब तक ट्रेन हरदा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी ।रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में प्राथमिक उपचार के बाद जच्चा बच्चा दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों स्वास्थ्य है।

45​ मिनट रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

आपकी जानकारी के लिए बता दें यहां पर कोई स्टाफ नहीं था लेकिन इसके बावजूद भी महिला को प्रसव पीड़ा होने के चलते ट्रेन को हरदा स्टेशन पर रोक दिया गया ।इसके बाद एंबुलेंस में डॉक्टरों की टीम पहुंची और महिला की डिलीवरी करवाई इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तब कहीं जाकर ट्रेन पर 45 मिनट बाद हरदा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। महिला के पति जितेंद्र कुमार मेहता ने रेलवे यात्री और प्रशासन का आभार जताया है। इसमें आरपीएफ के जवान मुकेश राजपूत व नंदकिशोर पटेल ने तत्काल एंबुलेंस से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया था इनमें इनकी सराहनीय भूमिका रही है।

google news