रेलवे यात्रियों की बल्ले-बल्ले, भारत में शुरू हो गई पहली प्राइवेट ट्रेन, मिलेगी ये खास सुविधा

भारतीय रेलवे अपने नियमों में कई बदलाव करने के साथ ही यात्रियों की सुविधा के अनुरूप कई ट्रेनों का संचालन कर रहा है। ऐसे में अब रेलवे की तरफ से भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। इस ट्रेन को देखकर हर व्यक्ति का सफर करने का मन करने लगेगा। अभी तक हर किसी ने कई ट्रेनों में सफर किया है, लेकिन इस ट्रेन की बात कुछ अलग ही है। इस ट्रेन में कई तरह की सुविधा भी मिलेगी। वहीं इसका सफर करना लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। इस ट्रेन को बाहर से देखकर ही लोग तारीफ कर रहे हैं, लेकिन जब सफर करेंगे तो वहां काफी आनंद भरा होगा।

google news

महीने में 3 बार चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

बता दें कि भारत में पहली प्राइवेट ट्रेन शुरू हो चुकी है। यह ट्रेन भारत गौरव योजना के तहत संचालित की गई है। इस ट्रेन को 2 साल के लिए लीज पर लिया गया है और भारत गौरव योजना के तहत अभी से हरी झंडी भी दिखा दी गई है। बताया जा रहा है कि यह स्पेशल ट्रेन महीने में 3 बार चलती है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आगे भी संचालित होगी। बता दें कि इस खुशी के मौके पर दक्षिण भारतीय निफ्टी भी देखने को मिला और साथ में ढोल नगाड़े भी बजाए गए हैं।

इस ट्रेन में मिलेगी ये खास सुविधा

इस खास ट्रेन को महीने में तीन बार संचालित किया जाएगा, लेकिन आगामी समय में अगर इसकी मांग बढ़ी तो फिर यहां पूरी तरह से हर दिन चलेगी। इस ट्रेन को कोयंबटूर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई गई है। जोकि महाराष्ट्र के शिरडी शहर तक चलेगी। यह ट्रेन तिरुपुर, सेलम, जोलारपेट, बेंगलुरु होते हुए शिरडी तक का सफर तय करेगी। इसमें पारंपरिक शाकाहारी भोजन मिलेगा। ट्रेन में लगभग 20 कोच शामिल रहेंगे।

एक साथ इतने यात्री कर सकते है सफर

इस ट्रेन में करीब 1500 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस बल भी सवार रहेंगे। इसके अलावा इसकी की टिकट भी कितनी रहेगी इसकी जानकारी दे दी गई है। इसके अलावा इस ट्रेन में कई तरह की सुविधा भी मिलेगी। अगर आप इस ट्रेन में सफर करने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही आनंदमय होगा।

google news