इंदौर में बन रहे रेलवे स्टेशन का नया होगा नाम, सांसद लालवानी की पहल, आप भी दे सकते है बेहतर नाम का सुझाव

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नया रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। इस रेलवे स्टेशन का नाम रखने के लिए इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता से सुझाव मांगे हैं। आप भी शंकर लालवानी के द्वारा नए रेलवे स्टेशन के नए नाम के लिए मांगे गए सुझाव दे सकते हैं। अगर इन नामों में उन्हें कोई अच्छा नाम लगा तो उसे स्वीकृति प्रदान कर सकते हैं।

google news

5 और 6 प्लेटफार्म के लिए मांगे सुझाव

इंदौर शहर में नया रेलवे स्टेशन के अलावा प्लेटफार्म भी बनाए जा रहे हैं। इंदौर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 5 और 6 जीएसआईटीएस की तरह है, क्योंकि रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को कई बार परेशानी के अलावा उन्हें कन्फ्यूजन भी हो जाता है। इंदौर में रेलवे स्टेशन पर एक से लेकर 4 तक के प्लेटफार्म सामने ही है। वहीं बाद में बने 5 और 6 प्लेटफार्म काफी आगे हैं। ऐसे जिन यात्रियों की ट्रेन प्लेटफार्म क्रमांक 5 और 6 से जानी है। उन्हें अगर ऑटो रिक्शा वाला या टैक्सी वाला एक से चार वाले स्टेशन पर छोड़ जाता है तो उन्हें 5 और 6 नंबर पर जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में वहां पहुंचते समय तक उनकी ट्रेन छूट जाती है कई बार देखा जाता है कि इन यात्रियों में बुजुर्ग व बच्चे भी होते हैं।

नए नाम के लिए सांसद लालवानी ने मांगा सुझाव

इसी के चलते अब 5 और 6 प्लेटफार्म वाले रेलवे स्टेशन का नाम नया रखा जाने पर मंथन चल रहा है ।अगर नया रेलवे स्टेशन बन जाता है तो यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा ।इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को पांच एवं 6 जीएसआईटीएस की तरफ स्थित है। यहां पहुंचने में अक्सर लोगों को भ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। ऐसे में शंकर लालवानी ने इसका नया नाम रखने के लिए लोगों से सुझाव मांगा है।

रेलवे स्टेशन का नाम सुझाव के रूप में देने के लिए शंकर लालवानी ने सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से फार्म भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने ऑनलाइन फॉर्म भरकर इंदौर शहर के रेलवे स्टेशन का नाम सुझाव के रूप में देने की बात कही है। आप भी इस फार्म को भरकर अपनी तरफ से रेलवे स्टेशन के लिए कोई अच्छा नाम दे सकते हैं।

google news