मध्यप्रदेश में आफत की बारिश,खतरे के निशान से ऊपर बह रही नर्मदा नदी, बाढ़ में आज भी फंसे है कई लोग, देखें लाइव अपडेट

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है। कुछ जिलों में इससे पहले ही बारिश जारी थी। कई शहर जलमग्न हो चुके हैं, नदी नालों के साथ ही नर्मदा नदी खतरे के निशान से 1 फीट ऊपर बह रही है। कई हाईवे और सड़क जलमग्न हो चुकी हैं। आलम यह है कि आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है। बैतूल और भोपाल और नर्मदापुरम का संपर्क टूट चुका है। मध्य प्रदेश के कई गांव में पानी भर गया है। आने जाने को लोग आतुर है, लेकिन पानी की वजह से रेस्क्यू दल उन्हें बाहर निकालने में लगा हुआ है। पुलिस प्रशासन निचले इलाकों पर नजर बनाए बैठी है। वहीं गांव के लोगों को अलर्ट मोड पर रख दिया गया है।

google news

1 फीट ऊपर से बह रही नर्मदा नदी

मध्यप्रदेश में शनिवार सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है जो कि मंगलवार सुबह तक जारी थी। अभी भी आलम यह है कि कई क्षेत्रों में बारिश थमी नहीं है। बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त.व्यस्त हो चुका है। आलम यह है कि शहरों से गांव का संपर्क टूट चुका है। कई नदी नालों के उफान पर होने के साथ ही नर्मदा नदी खतरे के निशान से 1 फीट ऊपर बह रही है। इतना ही नहीं कई बड़े बांधों को बंद कर दिया गया है। इसकी वजह नर्मदा नदी में पानी का बहाव तेज होना है ।पुलिस प्रशासन निचले इलाकों पर अलग मूड में है। नर्मदापुरम में नर्मदा नदी का जलस्तर विगत 24 घंटे में 945 फीट से 964 फीट पर पहुंच गया है।

सीवन नदी में बह ऑटो

अगर सोमवार देर रात की बात करें तो नर्मदा नदी खतरे के निशान से 947 फीट से ऊपर जाने पर खतरा मंडराया है। विदिशा जिले की लटेरी में इस्लाम नगर में बना डैम बारिश की वजह से फूट गया है ।कई गांवों में फसलें बर्बाद हो चुकी है। किसानों के द्वारा सरकार से मुआवजे की मांग की जा रही है। सीहोर में कर्बला पुल से एक ऑटो सीवन नदी में बह गया है। वहीं उसकी तलाश भी जारी है। इतना ही नहीं कई जगह जनजीवन पूरी तरह से अस्त.व्यस्त हो चुका है। सरकार भी पूरी तरह से इस पर नजर बनाई बैठी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रख दिया है।

17.41 करोड़ का निर्माणाधीन तालाब फूटा

शिवपुरी जिले में बदरवास के ग्राम बड़ोखरा में 17.41 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन तालाब फूट गया है। 5 गांव की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। अशोक नगर में कार समेत पांच लोग बह गए हैं। इनकी तलाश लगातार की जा रही है। विदिशा में 3 टीमें ग्वालियर में दो और सीहोर में एक नर्मदापुरम में एक और जबलपुर में एक टीम तैनात की गई। अगर मंगलवार की ताजा स्थिति की बात करें तो यहां पर आफत की बारिश बरस रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हवाई सर्वेक्षण किया जाएगा। आलम यह है कि आफत की बारिश में बाढ़ में कई लोग फंसे हैं जिनका रेस्क्यू जारी है।

google news

तवा, बारना और बरगी डैम से बंद किया पानी

मंदसौर जिले की शिवना नदी के बाढ़ का पानी कम होने के बाद एक बार फिर बढ़ गया है। शिवना नदी एक बार फिर पशुपतिनाथ मंदिर के भीतर घुस गई है। नदी का पानी गर्भगृह में प्रवेश कर चुका है। शिवलिंग जलमग्न हो गया है अशोक नगर में पानी भर गया है। लोग घरों से भीतर पानी निकालते नजर आ रहे हैं व।हीं गांधी सागर बांध के सभी गेट ओपन कर दिए गए। वर्तमान जलस्तर 1308.32 फीट है। पानी की आवक अधिक हो चुकी है इसके अलावा नर्मदापुरम से खबर सामने आई है। नर्मदा उफान पर होने की वजह से तवा डैम, बारना और बरगी डैम के गेट बंद कर दिए गए। प्रशासन ने अल्टरनेट गेट खोलने की व्यवस्था की है। नर्मदा में लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अब इस तरह का फैसला लिया गया है।