राशन कार्ड धारकों की बल्ले बल्ले, अब इस तरह जुड़वाए नया नाम, जानिए पूरी प्रोसेस

अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और सरकार की तरफ से राशन कार्ड पर मिल रहे गेहूं, चावल का लाभ ले रहे हैं तो अच्छी बात है, लेकिन जिन लोगों को राशन कार्ड में नया नाम जुड़वाना है उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अभी तक देखा जाता है कि कई लोग राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए परेशान होते रहते हैं, लेकिन ऐसे लोगों के लिए यह राहत की खबर है। महामारी के दौर में देखा गया था कि कई लोगों के पास खाने के लिए अनाज नहीं था। ऐसे में सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों को फ्री में राशन बांटा गया। ऐसे में अब जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है और बनवाना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छी खबर है।

google news

आसानी से जुड जायेगा राशन कार्ड में नाम

दरअसल राशन कार्ड हितग्राहियों को सरकार की तरफ से हर महीने चावल, गेहूं और फ्री नमक दिया जाता है। ऐसे में कई लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है या फिर ऐसे कई लोग हैं जो कि राशन कार्ड में नाम जुड़वाना चाहते हैं तो वहां आसानी से अपना नाम जुड़वा सकते हैं। क्योंकि राशन कार्ड लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। राशन कार्ड से उन लोगों को फायदा मिलता है जिनकी इनकम कम होती है। ऐसे में राशन कार्ड धारकों के लिए यह बहुत ही जरूरी बात है कि वहां इसमें नाम जुड़वा सकता है।

इस तरह जुड़वा सकते है नाम

अगर आप राशन कार्ड में नाम जुड़वाना चाहते हैं, लेकिन आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो इसके लिए कुछ ट्रिक बता रहे हैं। जिसे फॉलो कर आप आसानी से नाम जुड़वा सकते हैं के लिए सबसे पहले आपको खाद विभाग के कार्यालय या किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र से एक काम लेना होगा। इसमें में नाम, पता और फोन नंबर के साथ ही उचित मूल्य की दुकान का नाम और नंबर दर्ज करना होगा। इसके साथ ही राशन कार्ड में जिस सदस्य का नाम जुड़वाना है उसे भी भरना होगा। सारी डिटेल और फॉर्म तैयार होने के बाद उसे फिर खाद्य विभाग कार्यालय जाकर जमा करना होगा।

इसके बाद खाद्य विभाग में बैठे कर्मचारियों के द्वारा आपके फोन की जांच की जाएगी। अगर इसमें पूरी प्रोसेस सही पाई जाती है तो आपके नए सदस्य का नाम जोड़ दिया जाएगा। इसके बाद हर महीने सरकार की तरफ से मिलने वाले फ्री राशन का लाभ ले सकते हैं। अभी तक राशन कार्ड के माध्यम से कई लोग से राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं।

google news