राशन कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, सरकार के फैसले से गरीबों की लग गई लॉटरी

राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। अगर आप भी राशन कार्ड धारक है और सरकार की तरफ से फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं तो यूपी सरकार के द्वारा 15 करोड़ कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने केंद्र की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को सितंबर तक आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस योजना का छठा चरण होगा और इसमें 44.61 लाख राशन वितरण का लक्ष्य रखा है। इस योजना में राशन कार्ड धारकों को फ्री में राशन दिया जायेगा।

google news

इस योजना से 15 करोड़ लोग होंगे लाभान्वित

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद 15 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री योजना के तहत अप्रैल से सितंबर 2022 के लिए कार्ड धारकों को 5 किलो राशन देने का प्रावधान रखा गया है। इस योजना के तहत सितंबर तक फ्री राशन दिया जाएगा। अक्टूबर के बाद इस योजना के तहत मिलने वाले पूरी राशन को बंद कर दिया जाएगा ।अभी कई कार्ड धारक है जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं। महामारी के दौर में देखा गया था कई लोगों ने इस योजना के तहत सरकार के फ्री राशन का लाभ लिया है।

अप्रैल 2020 से मई 2022 तक इतना बांटा राशन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को हर महीने फ्री राशन दिया जाता है। इस योजना के तहत प्रत्येक कार्ड धारकों को 5 किलो चावल दिया जाता है। वहीं पिछले दिनों गेहूं की खरीद होने पर राशन कार्ड धारकों को गेहूं के बजाय चावल ही दिया गया। यूपी सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए कहा कि अप्रैल 2020 से मई 2022 तक उत्तर प्रदेश में करीब 150 मीट्रिक टन राशन फ्री में लोगों को बांटा गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत गरीबों को फ्री राशन बांटा जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुसार अंत्‍योदय कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड धारक और श्रम विभाग में रजिस्टर मजदूरों को प्रतीक 5 किलो राशन दिया जाता है।

google news