मध्यप्रदेश के चयनित शिक्षकों की बल्ले बल्ले, शिवराज सरकार ने इतने साल तक बढ़ाई पात्रता अवधि, अब मिलेगा बड़ा लाभ

मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है ।दरअसल चयनित शिक्षकों के द्वारा लंबे समय से नियुक्तियों के इंतजार में बैठे हुए थे ।आखिरकार मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने शिक्षकों के लिए पात्रता वैधता की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसकी घोषणा दो दिन पहले ही की थी। ऐसे में अब शिक्षकों के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है, क्योंकि इसको लेकर शिक्षक लंबे समय से शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे थे।

google news

5 साल कर दी पात्रता की समय सीमा

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा हर वर्ग को राहत दी जा रही है। ऐसे में अब मध्य प्रदेश के चयनित शिक्षकों के लिए पात्रता वैधता की सीमा को बढ़ा दिया गया है। बता दें कि चयनित शिक्षकों की पात्रता की समय सीमा को 3 साल से बढ़ाकर 5 साल कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले फैसले के बाद मध्य प्रदेश के करीब 8000 शिक्षकों को इसका फायदा मिलेगा। दरअसल शिक्षकों की पात्रता को लेकर जारी किए गए राजपत्र में बताया कि राज्य स्कूल शिक्षा सेवा चयन एक संवर्ग सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018 नियम 11 उप नियमों में परिवर्तन कर दिया गया है।

3 साल थी शिक्षक पात्रता की समय सीमा

सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले के बाद शिक्षकों में काफी हर्ष देखा जा रहा है। पहले जो शिक्षकों के चयन की जो समय सीमा 3 साल थी। अब वहां 5 साल कर दी गई है। ऐसे में चयनित शिक्षकों को लिए अब सेकंड काउंसलिंग का रास्ता भी साफ हो गया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 की प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद चयनित उम्मीदवारों की वैधता समाप्त नहीं की जा सकेगी ।ईडब्ल्यूएस के लिए पात्रता का दायरा 60 प्रतिशत से घटाकर अब 50 प्रतिशत तक कर दिया गया है ।बड़ी संख्या में चयनित शिक्षकों की पात्र अवधि खत्म होने की कगार पर थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर शिक्षकों को बड़ी राहत दी गई है।

ईडब्ल्यूएस के पात्रता के लिए 150 में से 90 नंबर लाना शिक्षकों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं 150 में से 75 नंबर लाने वाले पात्र रहेंगे। बता दें इससे पहले शिवराज सरकार ने इनकी पात्रता वैधता की अवधि बढ़ाई थी। लंबे समय से चयनित शिक्षकों के द्वारा इसकी मांग की जा रही थी ।वही 2 दिन पहले इसको शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने चयनित शिक्षकों की पात्रता अवधि बढ़ाने की बात कही थी ।वहीं शिक्षकों के द्वारा लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी ऐसे में अब उन्हें राहत मिली है।

google news