देश में जल्द सस्ता हो जाएगा पेट्रोल-डीजल, मध्यप्रदेश में कहीं सस्ता तो कहीं महंगा हुआ पेट्रोल, जानिए नई कीमत

इस समय महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को पेट्रोल डीजल की कीमत से राहत मिल सकती है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार मंदी का दौर जारी है। यहीं कारण है कि अब आगामी कुछ दिनों में भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी गिरावट हो सकती है ।पिछले 3 दिनों में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में करीब 11 डॉलर की गिरावट हुई है। इंटरनेशनल बाजार में फ्रेंड को डायल की कीमत 93.39 डॉलर प्रति बैरल चल रही है।

google news

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट

मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। पेट्रोल में 0.3 और डीजल में 0.28 रुपए प्रति लीटर की गिरावट शनिवार को हो गई। वहीं 2 सितंबर को पेट्रोल की कीमत 0.38 की बढ़ोतरी के साथ 110 प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है। शनिवार को पेट्रोल 109.75 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में उतार.चढ़ाव देखने को मिला है।

जानिए मप्र के इन शहरों के हाल

अगर हम मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की बात करें तो यहां पर पेट्रोल की कीमत में शनिवार को एक रुपए की गिरावट देखने को मिली है ।शिवपुर, सतना ,रीवा, रतलाम, रायसेन, शिवपुरी ,नीमच ,मंदसौर ,पन्ना ,खरगोन, गवालियर ,छिंदवाड़ा ,धार, बुरहानपुर, अनूपपुर में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जबकि खरगोन में पेट्रोल में 1.9 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है अन्य शहरों की बात करें तो सागर, सिंगरौली, विदिशा, रतलाम, जबलपुर, होशंगाबाद, गवालियर, भोपाल और अशोकनगर में पेट्रोल की कीमत 108 लीटर के आसपास रही है।

इसके अलावा मंडला, मंदसौर, नरसिंहपुर, छतरपुर ,दमोह, हरदा ,झाबुआ, टीकमगढ़, उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109 रुपए के आसपास देखी गई है। इसके अलावा शहडोल, शिवपुरी, सीधी, उमरिया, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में पेट्रोल की कीमत 110 रुपए तक पहुंच चुकी है। वहीं शिवपुरी, रीवा, अनूपपुर में शनिवार को पेट्रोल की कीमत आसमान छूते नजर आई ।यहां पर 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 111 रुपए से भी अधिक रही है।

google news