इन 8 नस्लों की ​बकरियों को पालकर शुरू करे बिजनेस, होगी आपकी बंपर कमाई, जानिए खासियत

इस समय कई लोग नौकरी कर रहे हैं, लेकिन इसमें अच्छी सैलरी नहीं होने की वजह से घर का खर्च चलाना भी मुश्किल होता है। ऐसे में कई युवा बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से शुरू नहीं कर पाते है। अगर आपको बिजनेस करना है तो इस आर्टिकल में हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। जिससे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके उदाहरण भी कई हैं जिन लोगों ने इस बिजनेस को शुरू किया है वहां अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं।

google news

4-5 ब​करियों को पालकर शुरू करे बिजनेस

ऐसे में बकरी पालन का बिजनेस शुरू करेंगे तो यह किफायती और फायदे भी देगा। इसमें आपको अधिक खर्चा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि आप अपने घर में चार से पांच बकरी पाल कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। पिछले आर्टिकल में हमने आपको एक शिक्षिका के द्वारा डेयरी पालन में सक्सेस होने की कहानी बताई थी। इसके साथ ही एक युवक ने बकरी पालन कर आज अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करते हैं तो आपको काफी लाभ मिलेगा।

इस बिजनेस में मिलेगा 4-5 गुना फायदा

इस व्यापार को शुरू करने में आपको सिर्फ चार से पांच बकरी लेकर आना है। इसके बाद आपके व्यवसाय शाम में सैकड़ों की संख्या में बकरियां हो जाएगी। कम निवेश में अधिक लाभ कमाने का यह सबसे अच्छा जरिया है। वहीं इन बकरियों की देखभाल करने में उसके पोषण में बहुत कम खर्च आता है इससे कमाई 4 से 5 गुना हो सकती हैं।

इस तरह की नस्ल की ​ब​करियों को पाले

इस समय कई लोग बिजनेस व्यापार करते हैं लेकिन अधिक मुनाफा नहीं कमाने की वजह से परेशान है। लेकिन इस व्यवसाय को शुरू करते हैं तो अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। हम आपको बकरियों की कुछ नस्लों के बारे में बताने जा रहे हैं इनका पालन कर आप अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

google news

इसमें आपको बहुत सारी नस्ल की बकरियां मिल जाएगी लेकिन कुछ ऐसी बकरियां है जिसका आप पालन कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले सिरोही नस्ल की बकरी का पालन करना होगा। चराने की सही व्यवस्था ना हो तो बरबरी नस्ल की बकरी का पालन करना चाहिए। हमारे देश में पशु गणना के अनुसार 14.9 करोड़ बकरियां है।

सलेम काली बकरी

अगर आप सलेम काली बकरी का पालन करते हैं तो यह अच्छा खासा मुनाफा देती है। तमिलनाडु राज्य के एरोड जिले में पाई जाने वाली यह बकरी खाद मांस और खाल के लिए पाली जाती है। बकरी के नर का वजन लगभग 48.64 किलोग्राम होता है ।वहीं मादा का वजन 31.76 किलोग्राम होता है ।यह बकरी 2 से अधिक मेमनों को जन्म देती है।

कहमी बकरी

इसके अलावा आप गुजरात राज्य में पाली जाने वाली कहमी नस्ल की बकरी को पाल सकते हैं। यह मास, दूध के लिए अधिक पाली जाती है। यह बकरी प्रतिदिन 1.7 लीटर दूध देती है और इस नस्ल की बकरी की प्रजनन दर 1.5 होती है। इसके अलावा अशोक भील बकरी जो कि मेघालय और असम राज्य में पाई जाती है। यह मास के लिए पाली जाती है।

इस नस्ल की बकरी का प्रजनन दर 1.6 होता है। वयस्क बकरी का वजन 15 से लेकर 27 किलो तक पाया जाता है। इसके अलावा रूहेलखंड बकरी, सुमी बकरी, नंदीदुर्गा बकरी, की नस्ल भी होती है।