मध्यप्रदेश के अशोकनगर का सबसे बड़ा दानवीर, सीएम राइज स्कूल के लिए दान कर दी 25 लाख की जमीन, कह दी ये बड़ी बात

मध्यप्रदेश में कई दानवीर देखें जो अपनी हर चीज दान कर देते हैं। इसी बीच अब मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में एक बहुत बड़े दानवीर सामने आए है, जिन्होंने शिवराज सरकार को सिर्फ अपनी जमीन इसलिए दान कर दी है ।क्योंकि गांव में जगह नहीं होने की वजह से दूसरी जगह सीएम राइस स्कूल दूसरी शिफ्ट किया जा रहा था। इसके लिए जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर महिदपुर में रहने वाले किसान ने सरकार को 25 लाख रुपए की 4 बीघा जमीन दान में दे दी है।

google news

दरअसल किसान का कहना है कि शिक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस किसान के पिता ने भी सरकार को जमीन दान की थी। इनके पूर्वज भी समाजसेवा का कार्य करते आए है। वैसे तो मध्यप्रदेश में कई दानवीर नजर आते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के महिदपुर में रहने वाले बृजेश सिंह रघुवंशी से बड़ा कोई दानवीर नहीं है उन्होंने शिवराज सरकार को सीएम राइज स्कूल बनाने के लिए 4 बीघा जमीन दान में दे दी।

कलेक्टर से मिलकर किसान ने की ये मांग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएम राइज स्कूल बनाने के लिए सरकार को 10 बीघा जमीन की जरूरत थी, लेकिन उनके पास सिर्फ 6 बीघा जमीन थी। कलेक्टर उमा माहेश्वरी ने बुधवार को 6 जगहों का निरीक्षण किया, लेकिन इसके बावजूद वहां 4 बीघा जमीन की खोज नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने सीएम राइज स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्णय ले लिया। जैसे ही इस बात की जानकारी बृजेश सिंह रघुवंशी को लगी तो वहां सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर और कलेक्टर से मिलकर 4 बीघा जमीन दान देने की अपील करने लगे। इसके बाद कलेक्टर ने उन्हें एसडीएम से मिलने के लिए कहा और दान पत्र की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बृजेश बोले-मुझे पता है क्या है शिक्षा का महत्व

वहीं मीडिया से बात करते हुए किसान बृजेश सिंह का कहना है कि उन्हें पता है कि शिक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। शिक्षा वह है जो किसी बच्चे का भविष्य संवार सकती है। इतनी बड़ी योजना अगर गांव में आई है और बच्चे से अछूता रहे तो यह कैसे हो सकता है। इसलिए मैंने 25 लाख की 4 बीघा जमीन सरकार को दान दे दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले बृजेश के पिता स्वर्गीय नथन सिंह रघुवंशी ने भी सरकार को स्कूल सोसाइटी और पंचायत भवन बनाने के लिए जमीन दान की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बृजेश रघुवंशी के पिता स्वर्गीय नथन सिंह रघुवंशी 40 साल तक गांव के सरपंच रहे थे और उन्होंने 2 बीघा जमीन पर गरीबों के लिए लोग मकान भी बनवाए थे।

google news

दरअसल इस गांव में अभी बारहवीं तक शासकीय स्कूल है। इसके बाद जीएम राइज स्कूल खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। अगर सीएम राइज स्कूल यहां खुल जाता है तो बच्चों को हाईटेक सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही गांव के विद्यार्थियों का मानसिक और शारीरिक विकास भी होगा। किसान का कहना है कि मेरे पूर्वज समाज सेवा करते आए और मुझे भी यही काम करना पसंद आता है। उनके पास 79 बीघा जमीन इसलिए उन्होंने 4 बीघा जमीन दान में देने का फैसला किया है।

कलेक्टर ने कही ये बात

इस मामले को लेकर कलेक्टर माहेश्वरी से बात की गई तो उनका कहना है कि अभी तक कागजात जमा नहीं किए। कागज जमा होने के बाद उनकी जांच की जाएगी। अगर वहां जमीन विवादित होगी तो इसका पता भी लगाया जाएगा जांच के बाद ही जमीन को दान में ली जाएगी।