इस जगह मिली देश की सबसे बड़ी सोने की खदान, इसे निकालने की तैयारी में जुटी सरकार, जानें कितना है स्वर्ण

केजीएफ और केजीएफ 2 फिल्म सभी ने देखी है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही थी। इसमें सुपर स्टार यश राज ने काफी अच्छा किरदार निभाया था। इस फिल्म में केजीएफ नामक जगह पर सोना लूटने की होड़ मची रहती है। इसी तरह अब बिहार के जमुई में देश के सबसे बड़े सोने की खदान से सोना निकालने की तैयारी की जा रही है। इस सोने को निकालने में कोई रॉकी भाई नहीं बल्कि सरकार के द्वारा निकाला जाएगा। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों ने दी है।

google news

इस जगह मिली सोनी बड़ी खदान

दरअसल देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार बिहार के जमुई में मिला है। यहां पर 37.7 खनिज युक्त अर्थ सहित 22.28 करोड़ टन सोने का भंडार है। इस मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव सहा खान आयुक्त हरजोत कौर बम्हरा जानकारी में कहां की इस मामले में भूतत्व विभाग सोने के भंडार के अन्वेषण के लिए जीएसआई और राष्ट्रीय खनिज विकास निगम सहित अन्वेषण में लगे एजेंसियों से चर्चा कर रहा है। जैसे इस मामले में निष्कर्षों का विश्लेषण किया जाएगा इसके बाद में इसके प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

केंद्रीय खाद्य मंत्री ने लोकसभा में कही थी ये बात

बता दें कि लोकसभा में केंद्रीय खाद्य मंत्री पहलाद जोशी ने इस बात के पहले ही संकेत दे दिए थे। उनका कहना था कि भारत में अगर सबसे ज्यादा हिस्सेदारी सोने के भंडार में बिहार की है। यहां पर 22.28 करोड़ टन स्वर्ण धातु मौजूद है, जोकि देश का गरीब स्वर्ण भंडार का 44% हिस्सा है। 1 अप्रैल 2015 को कुल संसाधन 654.74 टन सहित 50.18 करोड़ टन धातु के होने की उम्मीद लगाई जा रही थी जिसमें से बिहार के पास 22.28 करोड़ टन सोना है।

बहरहाल जल्दी नीतीश सरकार के द्वारा इस खदान से सोना निकाला जाएगा। इसको लेकर अभी विचार-विमर्श चल रहा है और जल्दी ही इस खदान में खुदाई भी शुरू की जाएगी। बिहार के पास इतना अधिक सोना होना एक अच्छा संकेत है ।अब यहां से सोना निकाला जाएगा।

google news