रेलवे यात्रियों की बल्ले बल्ले, शताब्दी, राजधानी समेत इन ट्रेनों का किराया होगा आधे से भी कम, रेलमंत्री ने दी ये बड़ी जानकारी

ट्रेन यात्रियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय रेलवे अब बढ़ती महंगाई के बीच एक बड़ी राहत देने जा रहा है। महामारी के दौर में रेलवे ने काफी बदलाव किया है, लेकिन अब फिर से रेल यात्रियों की टिकटों में रियायत देने की योजना पर काम किया जा रहा है जिससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अधिक किराया नहीं देना पड़ेगा। बता दें कि रेलवे राजधानी शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में डायनेमिक किराया को खत्म करने पर विचार किया जा रहा है। इस बात की जानकारी रेल मंत्री ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में दी है।

google news

लोकसभा में रेल मंत्री ने दी ये जानकारी

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रियायत देने के लिए रेलवे की तरफ से एक बड़ी योजना पर काम किया जा रहा है। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने इसकी जानकारी दी है ।अश्विनी वैष्णव ने कहा सरकार की फिलहाल फ्लेक्सी फेयर पॉलिसी को वापस लेने की योजना नहीं है। रेलवे डाइनेमिक किराया प्रणाली ऐसे प्रणाली है जिसमें किराया मांग के मुताबिक तय किया जाता है। इसके अंतर्गत 10 प्रतिशत सीटों को बुकिंग हो जाने के बाद ही किराए में 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जाती है। सीटें जैसे-जैसे कम होती है किराया वैसे वैसे बढ़ाया जाता है। हालांकि सभी तरह की ट्रेनों में यह लागू नहीं है।

2016 में इन ट्रेनों में लागू किया था ये नियम

बता दें कि 9 सितंबर 2016 को राजधानी शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में लागू किए गए हैं । कई रूट्स अब रेल का किराया हवाई जहाज से भी अधिक महंगा हो गया है। लोग समय और पैसे दोनों में किफायती होने के चलते हवाई यात्रा काफी पसंद करते हैं। इसके चलते रेलवे के यात्रियों की संख्या में कमी आई है, लेकिन अब भारत में सुपर फास्ट दौड़ने वाली ट्रेन आ गई है। जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में अधिक वक्त नहीं लगता है।

लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सवाल पूछा गया था क्या सरकार नेगेटिव रेस्पॉन्स और पैसेंजर रॉकी संख्या में कमी को देखते हुए डायनामिक किराए की व्यवस्था को वापस लेने पर विचार कर रही है। इस पर उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया है। उनका कहना है कि फिलहाल फ्लेक्सी फेयर पॉलिसी को वापस लेने की योजना पर काम नहीं किया जा रहा है।

google news