बार-बार टिकट बुक करने वालों को मिला तोहफा, IRCTC ने बढ़ाई टिकट बुक कराने की लिमिट

भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है। रेलवे के द्वारा अब बार-बार टिकट कराने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं और साल में कई बार जाते आते रहते हैं तो यह खबर आपके लिए देखना बहुत जरूरी है। दरअसल आईआरसीटीसी ने टिकट बुक कराने की लिमिट को लेकर बड़ी घोषणा की है जिसका फायदा यात्रीगण को मिलने वाला है। भारतीय रेलवे ने 1 महीने में टिकट बुक करने की लिमिट को बढ़ाकर 12 करने का फैसला कर लिया है।

google news

महीने में 12 टिकट करा सकते है बुक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेल मंत्रालय ने सोमवार 6 जून को जानकारी देते हुए यात्रीगणों को इस तरह का तोहफा दिया है। जिसमें बताया गया कि यह सुविधा उन यात्रीगण को नहीं मिलेगी जिनकी आईडी आधार कार्ड से लिंक नहीं है। पहले बिना पहले बिना आधार कार्ड लिंक वाली आईडी कैसे पूछे टिकट बुक कराए जा सकते थे। वहीं आधार कार्ड से लिंक यूजर आईडी के लिए यह सीमा 12 टिकट बुक कराने की थी जो बढ़ाकर 24 से कट कर दी गई है। यानी की इस आधार पर यात्रियों को अधिक फायदा मिलेगा।

इस तरह यात्री टिकट कर सकते बुक

रेलवे के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे यात्रियों को अब अधिक फायदा मिलने वाला है। उन्होंने बताया कि अब यह कि काउंटर से परिवार के सदस्य का टिकट बुक करवा सकते हैं। इसके लिए अब टिकट बुक कराने की कैपेसिटी को दोगुना कर दिया गया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर या ऐप का इस्तेमाल कर टिकट बुक करवा सकते हैं। इससे जुड़े नियमों में किसी भी तरह का बदलाव किया गया था। रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर लोगों को अतिरिक्त सामान के साथ यात्रा ना करने की भी सलाह दी थी। ऐसे में अब यात्रियों की अधिक टिकट बुक करवाने की बात भी कही है।

रेलवे के नए नियम के अनुसार बीते दिनों कोई भी यात्री ज्यादा सामान नहीं ले जा पाएगा। अगर वहां ज्यादा सामान ले जाता है तो उसके लिए कोई गाइडलाइन बनाई गई है जिसका पालन करना होगा। रेलवे के अनुसार कोई भी यात्री जब सफर करता है तो उसके साथ सिर्फ 40 किलोग्राम तक का वजन ले जाने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही सेकंड एसी में यात्रा करने वाले यात्रियों को 35 किलोग्राम तक का सामान ले जाने की अनुमति मिली है। 70—80 किलो तक का सामान ले जाने के लिए यात्रियों का अपना सामान बुक करना होगा और एक्स्ट्रा पैसे भी देना पड़ेंगे।

google news