130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, अब टाटा के पास होगी इसकी सुविधाओं की जिम्मेदारी, प्लेन जैसी मिलेगी सुविधा

भारत में जल्दी ही हाईटेक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो रही है। इस ट्रेन को संचालित करने का जिम्मा घरेलू स्टील कंपनी टाटा स्टील को दिया गया है। सितंबर से देश की हाईटेक ट्रेन वंदे भारत शुरू होने जा रही है। देश में अपनी तरह का यह पहला सीट सिस्टम होगा। इस मामले में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष देवाशीष भट्टाचार्य ने बताया कि कंपोजिट सेक्शन को वंदे भारत एक्सप्रेस की 22 ट्रेनों के लिए सीटें उपलब्ध करवाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है।

google news

145 करोड़ के खर्च में बनाई जा रही ये सीटें

बता दें कि इसकी कीमत करीब 145 करोड रुपए बताई जा रही है। घरेलू स्टील कंपनी टाटा स्टील के द्वारा यह खासतौर पर डिजाइन की गई है। इन सीटों की खासियत होती है कि यह 180 डिग्री तक घूम सकती है। जिस तरह विमानों में सीटें होती हैं उसी तरह सुविधाएं मिलेगी। भारत में यह ट्रेन सीट की अपनी तरह की पहली सप्लाई है। इन सीटों की सप्लाई सितंबर से शुरू होगी। 12 महीने में इसे पूरा कर लिया जाएगा।

130 प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन

देश में चलने वाली सभी ट्रेनों में वंदे भारत का नाम सबसे ऊपर है। इस ट्रेन में यात्रियों को काफी खास सुविधा मिलेगी। बता दें फाइबर रिइंफोस्र्ड पॉलीमर से बनाई गई है। इसमें रखरखाव की लागत बहुत कम है, लेकिन सुविधाजनक होने की वजह से यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने में काफी सहायता करेगी। बता दें कि सबसे तेज ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस है जो कि 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है ।इसकी सुविधा भी काफी हाईटेक मानी जा रही है।

बता दे वंदे भारत की सीटें बनाने का काम खासतौर पर टाटा स्टील ने किया है। टाटा स्टील सेंडविच पैनल बनाने के लिए महाराष्ट्र के खोपोली में एक नया प्लांट भी लगा रही है। इसमें नीदरलैंड्स की एक कंपनी टेक्निकल पार्टनर कंपनी रेलवे और मेट्रो की कोच में इंटीरियर के लिए प्लांट में बनने वाले सेंडविच पैनलों का उपयोग किया गया। इसमें तो ट्रेन में सुविधाओं को बढ़ाने में बड़ा रोल माना जा रहा है।

google news