लाखों रेल यात्रियों की जेब पर पड़ेगा असर, भारतीय रेलवे प्रीमियम तत्काल टिकट को लेकर लेने जा रहा बड़ा फैसला

रेलवे यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। दरअसल भारतीय रेलवे समय-समय पर कई तरह के बदलाव करता रहता है। ऐसे में जल्दी ही रेलवे प्रीमियम तत्काल योजना के तहत कुछ सीटें आरक्षित रखेगा। यात्रियों को एक टिकट के लिए अतिरिक्त रुपए देना पड़ेंगे। दरअसल रेलवे भविष्य में सभी ट्रेनों में तत्काल योजना की शुरुआत कर रहा है। ऐसे में यह सेवा सभी ट्रेनों में शुरू होती है तो रेलवे के लाखों यात्रियों की जेब पर असर पड़ेगा।

google news

ट्रेनों में शुरू होगी प्रीमियम तत्काल योजना

दरअसल भारतीय रेलवे समय-समय पर कई तरह के बदलाव करता रहता है ।सभी ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं ।न्यूज़ एजेंसी के अनुसार करीब 80 ट्रेनों के लिए प्रीमियम तत्काल बुकिंग का विकल्प मौजूद है। सभी ट्रेनों में कोटा लागू करने के कदम से रेलवे को अधिक राजस्व प्राप्त करने में सहायता मिलेगी जिससे किराया रियायत की वजह से रेलवे को पढ़ रहे बोझ को संतुलित करने में काफी सहायता मिलेगी।

रेलवे कई तरह के नियमों में बदलाव करता है, लेकिन अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर बोझ पड़ने वाला है। 2020-21 में रेलवे ने तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग से 500 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराया भी बहाल कर रहा है। वरिष्ठ नागरिक सब्सिडी अमाउंट बदलाव के साथ वापस आ सकती है।

वहीं महिलाओं के लिए पात्र आयु 58 वर्ष और पुरुषों के लिए 60 वर्ष थी, लेकिन अभी से बढ़ा दिया गया है। ऐसे में 70 वर्ष तक हो गई है। इसके अलावा मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को रियायत केवल सामान्य और स्लीपर श्रेणी के गैर ऐसी वर्गों के टिकट के लिए ही देने की संभावना बनी हुई है।

google news