मध्यप्रदेश के रेलवे यात्रियों की बल्ले बल्ले, अब श्राद्ध पक्ष में 9 सितंबर से चलेगी ये 7 स्पेशल ट्रेनें, इन लोगों को मिलेगा ये फायदा

मध्य प्रदेश के रेलवे यात्रियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल कुछ ही दिनों में श्राद्ध पक्ष शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में कई लोग पित्र पक्ष पर पिंडदान एवं तर्पण करने गया जाएंगे। ऐसे लोगों के लिए अब रेलवे ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के गया रेलवे स्टेशन तक सात स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रही है जिससे इन लोगों को आने जाने में किसी भी तरह की परेशानी ना होगी ।बता दें कि 9 सितंबर को पहली ट्रेन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना होकर गया पहुंचेगी।

google news

9 सितंबर से गया के लिए रवाना होगी पहली ट्रेन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय बारिश की वजह से रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है, लेकिन श्राद्ध पक्ष में पितृपक्ष पर पिंडदान एवं तर्पण करने वाले लोगों को सुविधा मिले। इसके लिए और रेलवे की तरफ से राजधानी भोपाल की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के गया रेलवे स्टेशन तक सात स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें 9 सितंबर को पहली ट्रेन गया के लिए रवाना होगी। 4 ट्रिप जाने और तीन ट्रिप वापस लौटने के लिए चलाई जा रही है। पितृपक्ष पर पिंडदान एवं तर्पण करने गया जाने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

जानिए कब और कितनी ट्रिप में चलेगी ये ट्रेनें

राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या नंबर 01659 गया और राजधानी भोपाल के बीच 4 ट्रिप में चलाई जाएगी, जबकि गया रानी कमलापति के बीच गाड़ी संख्या नंबर 01660 3 ट्रिप में चलाई जाएगी। ऐसे में जो यात्री पित्र पक्ष पर पिंडदान करने जाते हैं उन लोगों को सुविधा मिलेगी। अभी देखा जाता है कि त्योहारों के समय में ट्रेनों में भीड़ अधिक बढ़ जाती है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब रेलवे की तरफ से इन ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है।

रानी कमलापति गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 9,14,19 और 24 सितंबर को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दोपहर 1ः20 को शुरू होगी। अगले दिन सुबह 8ः30 को गया रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी, जबकि 22 सितंबर को दोपहर 2ः15 को गया रेलवे स्टेशन से शुरू होकर अगले दिन सुबह 7ः05 को बीना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 7ः38 को गंजबासौदा सुबह 8ः10 को विदिशा और सुबह 10ः25 को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी।

google news

इन ट्रेनों को किया निरस्त, इनके बदले रूट

इसके अलावा भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक और झटका दे दिया ।1 हफ्ते के लिए कई ट्रेनों को निरस्त भी कर दिया कई ट्रेनों को रूट में बदलाव कर दिया है। ऐसे में आने वाले दिनों में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन ट्रेनों के नष्ट होने से वेटिंग लिस्ट बढ़ सकती है। रेलवे ने सुधार कार्य के चलते छह ट्रेनें निरस्त करने के साथ ही 12 का रूट बदल दिया है। बिलासपुर रेल मंडल में काम के चलते ट्रेनों की गति भी प्रभावित होगी जबलपुर मंडल के कटनी बीना रेल खंड में भी काम चल रहा है ऐसे में कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। 2 और 3 सितंबर तक भोपाल दमोह राजरानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी, जबकि 2 और 3 सितंबर भोपाल इटारसी एक्सप्रेस और 1 सितंबर से 3 सितंबर तक बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।