ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब खाने-पीने के लिए नहीं देने पड़ेंगे पैसे, जानिए नईं व्यवस्था

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं और ट्रेन में मिलने वाले खाने को खाते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। अब खाने पीने की वस्तुओं के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे। दरअसल रेलवे ने अब केश की झंझट खत्म कर दी है। यानी कि अब ट्रेनों में खाने पीने की वस्तुओं के लिए हमें डिजिटल पेमेंट देना पड़ेगा। लखनऊ से नई दिल्ली की डबल डेकर अमरनाथ और कुशीनगर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अब यह सेवा शुरू कर दी गई है।

google news

रेलवे ने इसलिए लिया ये फैसला

अगर आप कहीं ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह खबर देखना बहुत जरूरी है। भारतीय रेलवे के द्वारा अब ट्रेन में मिलने वाली खाने पीने की चीजों के लिए अब आपसे केश नहीं लिया जाएगा। बल्कि यात्रियों को डिजिटल पेमेंट का भुगतान करना पड़ेगा। हालांकि इसके लिए यात्रियों के पास नगद भुगतान का विकल पहले ही तरह बना रहेगा। मोदी सरकार डिजिटल को लेकर लगातार प्रयास कर रही हैं ऐसे में अब रेलवे ने भी इस व्यवस्था को शुरू किया है जिससे कि यात्रियों को अपने पास अधिक पैसे रखने की झंझट से छुटकारा मिलेगा।

इन ट्रेनों को किया निरस्त

वहीं 13 जून को चलने वाली लखनऊ मेरठ सिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। मेरठ सिटी से 14 जून को मेरठ सिटी लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस रद्द रहेगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ बीके सिंह ने दी है ।उनका कहना है कि किसी कारणवश इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

इसकी शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

दरअसल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की तरफ से पेंट करो या फिर वेंडरों से रेल नीर 15 के बजाए 20 रुपये में बेचते हुए ओवरचार्जिंग की शिकायतें मिल रही है। इसके बाद अब मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने अधिक पैसा वसूलने की शिकायत पर जांच में सही पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

google news