Oppo के ग्राहकों का इंतजार हुआ खत्म, मंगलवार शाम लांच होगा ये आकर्षक फीचर्स वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत

ओप्पो कंपनी अपना 12 मार्च यानी मंगलवार को नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन की सीरीज का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। आखिरकार शाम 5:00 बजे इस फोन का इंतजार खत्म हो जाएगा। ओप्पो कंपनी का f21 प्रो सीरीज के अंदर दो स्मार्टफोंस लांच किए जा रहे हैं जिसमें ओप्पो f21 प्रो और ओप्पो f21 प्रो 5G फोन शामिल है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि f21 5 जी pro का सन रेड ऑरेंज वेरीएंड इंडस्ट्री में पहला ऐसा मॉडल है जिसके अंदर उपलब्ध रहेगा। वहीं स्मार्टफोन काफी हल्का होने के साथ ही टिकाऊ भी होगा।

google news

दरअसल मंगलवार शाम 5:00 बजे ओप्पो अपनी कंपनी के दो फोन लांच करने वाली है। जिसमें ओप्पो f21 प्रो की कीमत 21 हजार 990 रुपये तो वहीं 5जी मॉडल की कीमत 25 हजार 990 बताई जा रही है। इसके साथ ही इस फोन के फीचर और अन्य जानकारी ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। मंगलवार को एक फोन लांच तो हो जाएगा लेकिन इसकी बिक्री 15 से 20 अप्रैल के बीच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होगी।

इस कलर में ग्राहकों को मिलेंगे स्मार्टफोन

ग्राहकों के लिए ओप्पो के यह फोन क्लासिक कॉस्मेटिक, ब्लैक और रेनबो स्पेक्ट्रम कलर में शामिल है। इसके साथ ही इस फोन में कई तरह के फीचर शामिल है। कंपनी के द्वारा इस फोन के लांच होने की जानकारी सितंबर 2020 से ही दी जा रही थी। लंबे समय से इंतजार कर रहे ग्राहकों को अब यह फोन 15 से 20 अप्रैल के बीच मिल जाएंगे।

इस फोन में मिलेंगे ये फीचर्स

इस फोन में कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 4500 एमएच की बैटरी, 35 वोल्ट का फास्ट चार्जर के साथ ही 6.43 इंच फुल एचडी डिस्पले मिलेगीं इसके साथ ही इस फोन में ग्राहकों को 680 का प्रोसेसर मिलेगा। अगर इस फोन की कैमरे की बात करें तो 32mp का फ्रंट कैमरा,64MP+2MP+2MP का रियर कैमरा उपलब्ध रहेगा।

google news