सोनू सूद ने जिस लड़की की करवाई थी सर्जरी, उसी ने गोल्ड मेडल जीतकर चरणों में कर दिया समर्पित

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद महामारी के दौर में भी अपने काम को लेकर काफी चर्चा में रहे है। एक बार फिर सोनू सूद चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल इस बार चर्चा में बने रहने का कारण बीते दिनों एक लड़की की मदद करने को लेकर है। दरअसल सोनू सूद ने महामारी के दौरान से मदद करने का सिलसिला शुरू किया था जो कि अभी भी जारी है। उन्होंने 2 साल पहले एक लड़की की मदद की थी जिसने अब गोल्ड मेडल जीतकर सोनू सूद के चरणों में समर्पित कर दिया है। इसके बाद सोनू सूद ने इस लड़की की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की आइए जानते हैं आखिर कौन है।

google news

2 साल पहले की थी इस लड़की की मदद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हमेशा ही गरीब और आशाय लोगों की सेवा करते रहते हैं। इसके साथ ही वहां अभी तक कई लोगों की मदद कर चुके है। ऐसे में 2 साल पहले अमृतपाल जोकि अपने घुटनों के दर्द से परेशान थी उसके घुटने की सर्जरी करवाने की आवश्यकता थी। ऐसे में उनकी हालत ऐसी नहीं थी कि वहां इलाज नहीं करवा सके। इसके बाद सोनू सूद ने उनकी मदद की और उनके घुटने की सर्जरी करवाई। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर लिखा.. जब आप देखते हैं कि आपका दूसरों के जीवन पर एक सकारात्मक प्रभाव रहा है तो यह आपके जीवन को और भी अधिक सार्थक बना देता है।

सोनू सूद ने ट्वीट कर की तारीफ

सोनू सूद ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा.. ऑल इंडिया कराटे चैंपियन अमृतपाल ने अपने प्रतिद्वंदी को एक ही पॉइंट चाहिए बगैर गोल्ड मेडल जीत लिया है। वहां जल्दी ही कामनवेल्थ खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। मुझे यकीन है कि वहां हमारे और हमारे देश के लिए गौरव लेकर लौटेंगे। सोनू सूद की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए अमृतपाल ने अपना मेडल उन्हें समर्पित करने की बात भी कही है।

अमृतपाल ने सोनू सूद को कहा धन्यवाद

वहीं उन्होंने 2 साल पहले सोनू सूद के द्वारा की गई मदद को लेकर एक ट्वीट लिखा है। उन्होंने लिखा सोनू सूद ने मेरी 2 साल पहले मदद की थी। ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में जीता हुआ यह गोल्ड मेडल आज मैं उनको समर्पित कर रही हूं। थैंक यू सो मच सर.. बुरे वक्त में मेरी मदद करने के लिए आपकी मदद के बिना मैं यह सब कुछ नहीं कर पाती। बता दें कि सोनू सूद बिहार की एक लड़की की मदद करने को लेकर सुर्खियों में रहे थे।

google news