1 साल पहले शहीद हुआ पुलिसकर्मी हो गया जिंदा!, पुलिस की ट्रांसफर लिस्ट से हुआ ये बड़ा खुलासा

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पुलिसकर्मियों के तबादलों का दौर जारी है। इसी बीच जब निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक, प्रधान आरक्षकों का तबादला के लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। दरअसल डीजीपी अशोक जुनेजा ने पुलिसकर्मियों के तबादले को लेकर आदेश जारी किया था जिसमें राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड मुख्यालय से एक बड़ी चुक हो गई। विभाग ने इसमें बीते साल सड़क हादसे का शिकार हुए आरक्षक का भी तबादला कर दिया। इस गलती के बाद सोशल मीडिया पर तबादले की लिस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

google news

इन पुलिसकर्मियों की लिस्ट हुई थी जारी

दरअसल डीजीपी अशोक जुनेजा ने 318 पुलिसकर्मियों का तबादला को लेकर आदेश जारी किया था जिसमें 253 निरीक्षक, 15 सहायक उपनिरीक्षक, 12 उप निरीक्षक, 31 आरक्षक, 7 प्रधान आरक्षक के नाम को लेकर तबादला लिस्ट तैयार की गई थी इसमें सड़क हादसे का शिकार हो चुके आरक्षक का नाम भी शामिल था।

कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

वहीं डीजीपी जुनेजा ने जो तबादले का आदेश जारी किया था उसमें एक पुलिसकर्मी 7 अक्टूबर 2021 को सड़क हादसे का शिकार हो गए थे, लेकिन पुलिस स्थापना विभाग द्वारा जो आदेश जारी किया गया उसमें बड़ी गड़बड़ी सामने आई है।

विभाग की लापरवाही की वजह से जो ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई थी उसमें 288 नंबर पर आरक्षक तस्लीम आरिफ खान का नाम भी शामिल था जिनका कोरबा से मुंगेली करना पाया गया। अब इस तरह की लापरवाही के बाद विभाग पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

google news