घर बनाने वालों की हुई बल्ले बल्ले, औंधे मुंह गिरे सरिए के दाम 1 टन पर आई 30 हजार की गिरावट! जाने आज के रेट

घर बनाने से पहले सभी लोग सीमेंट और सरिया के रेट को पहले ही जांच लेते हैं ताकि वह अपने बजट नहीं बनाया जा सके ज्यादातर लोग बारिश के समय पर ही घर को बनाना पसंद करते हैं। क्योंकि इस समय पानी की भी समस्या नहीं होती और ठंडे मौसम होने की वजह से काम भी अच्छे से किया जा सकता है। वहीं अधिक बारिश होने की वजह से सरिए और सीमेंट में भी कम डिमांड देखने को मिल रही है जिसकी वजह से इनके भाव कम हो गए हैं। जिसका फायदा नए निर्माण करने वाले लोगों को मिल रहा है।

google news

बता दें कि इस्पात मंत्रालय की रिपोर्ट को देखा जाए तो जो TMT सरिया 82 हजार प्रति टन पर था। वहां अब कम डिमांड के कारण टूटकर 50-55 हजार प्रति टन पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं दाम में ब्रांडेड सरिया भी काफी टूट चुका है। एक समय ब्रांडेड सरिया 1 लाख टन पर व्यापार कर रहा था। लेकिन अब वहीं टूट कर 80-85 हजार प्रति टन पर पहुंच गया है। आज की स्थिति के अनुसार यदि आप अपना घर बनाते हैं तो आपको काफी ज्यादा फायदा होने वाला है।

इतना ही नहीं सरिये के दाम गिरने का एक और कारण एक्सपोर्ट ड्यूटी को बढ़ाना भी है। बता दें कि सरकार ने विदेशों में माल सप्लाई करने को लेकर एक्सपोर्ट ड्यूटी को बढ़ा दिया है जिसकी वजह से ज्यादातर मार देश में ही बेचा जा रहा है और जिसका फायदा लोगों को भी मिल रहा है। सरकार ने देश की डिमांड को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया है। जिसका फायदा लोगों को मिलता हुआ नजर आ रहा है। देश में लगातार बढ़ती सप्लाई के कारण लगातार भाव गिर रहे हैं जिसका फायदा आम लोगों को मिल रहा है।