फिर औंधे मुंह गिरी सरिया और सीमेंट की कीमत, अब 4 हजार रुपये टूटा सरिया, जानिए ताजा भाव

बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में अब घर बनाना मुश्किल है। इसी बीच घर बनाने में काम आने वाली सामग्रियों के भाव कम होते नजर आ रहे हैं। सरिया की कीमत वैसे ही लगातार गिरती जा रही है ।एक समय सरिया 80 हजार रुपए से 85000 रुपये प्रति टन मिल रहा था। वहीं सरिया अब 45000 रुपये प्रति टन मिल रहा है। लगातार सरिया की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। सरिया की कीमत 4000 रुपये गिर गई है। पिछले हफ्ते सरिया की कीमत 74000 रुपये प्रति टन थी। वर्तमान की बात करें तो सर यह के दाम अब 70000 रुपये टन हो गई है।

google news

1 महीने से लगातार गिर रहा सरिया

दरअसल एक समय लगातार सरिया और सीमेंट की कीमत बढ़ रही थी, लेकिन जैसे ही मौसम की पहली बारिश शुरू हुई वैसे ही लगातार सरिया की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। 1 महीने में सरिया की कीमत लगातार गिरती जा रही है। कारोबारियों का कहना है इस बार सरकार की नीति में बदलाव का बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है। 6 अंकों का आंकड़ा छूने वाले बड़े ब्रांड घटकर 94000 रुपये प्रति टन पर पहुंच गए हैं। सरिया के निर्यात में कमी की वजह से बाजार में माल का भंडारण बढ़ गया है। गर्मी के कारण सरिया की मांग बढ़ी हुई थी।

इस जगह से आता है सरिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूक्रेन और रूस युद्ध के कारण सरिए की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। उस समय सरिया की कीमत 94 हजार, 85000 और 80 हजार टन पर था, लेकिन अब कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही स्टील की कीमतों में लगातार 90 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हो गई है। लखनऊ में प्रतिदिन 1000 टन सरिया की कीमत बढ़ती जा रही है। वहीं दुर्गापुर, छत्तीसगढ़ से कानपुर खेसरिया से सरिया आता है।

बहरहाल अगर आप घर बनाने का सोच रहे हैं तो लगातार सरिया सीमेंट की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। सरिया की कीमत और कम हो गई है। घर बनाना है या आगामी समय में बनाने का सोच रहे तो खरीद कर रख लें कहीं आगामी समय में फिर से भाव नहीं बढ़ जाए।

google news