फिर औंधे मुंह गिरे सरिया के दाम, अब सीधे 7 हजार रुपये गिरी कीमत, जानिए नया रेट

अगर आप घर बनाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका है। एक समय जहां घर बनाने में काम आने वाली निर्माणाधीन सामग्री महंगी होती जा रही थी। वहीं अब लगातार सस्ती होती जा रही है। अगर बात सीमेंट ईट गिट्टी और सरिए की करें तो इसने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी थी, लेकिन अब लगातार इनमें गिरावट देखी जा रही है। मौसम में मजदूर नहीं मिलने की वजह से निर्माण कार्य रुक गए हैं ।इसकी वजह से सरिया के भाव में नरमी आ गई है।

google news

जानिए कितने गिर गए सरिया के दाम

अगर सरिया की कीमत की बात करें तो करीब 7000 टन गिर गया है। 6 डिजिट का आंकड़ा पार कर रहे बड़े ब्रांड के नाम भी 4 से 5000 तक की गिरावट हो गई है। अगर फरवरी के अंतिम हफ्ते की बात करें तो भाव निरंतर रफ्तार बनाए हुए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे लगातार सरिया की कीमत गिरती जा रही है। अप्रैल महीने में 82000 टन तक सरिया पहुंच गया था। करीब 100000 टन तक इनके रेट पहुंच गए थे। वहीं आयरन स्टील व्यापारी का कहना है कि जबरदस्त गर्मी है। मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं जिसकी वजह से सर यह के दाम में कमी देखी जा रही है।

इस तरह गिरी सरिया की कीमत

दरअसल एक तरफ लगातार सीमेंट गिट्टी और ईंट की कीमत गिरती जा रही है। इसके साथ ही लगातार सरिया की कीमत भी सातवें आसमान से नीचे पहुंच गई है। इस समय सरिया की कीमत काफी कम हो गई है। सरिया इस समय 45000 प्रति टन तक पहुंच गया है। एक समय सरिया 82000 टन तक था, लेकिन अब सरिया काफी नीचे उतर गया है।

सरिया के बड़े ब्रांड 6 डिजिट का आंकड़ा पार कर चुके थे ।करीब 100000 टन तक के इनके भाव पहुंच गए थे। वहीं आयरन स्टील व्यापारियों का कहना है कि जबरदस्त गर्मी की वजह से मजदूर नहीं मिल पा रहे थे। इसकी वजह से भवन निर्माण में कमी आई है और शरीर की मांग भी घटने लगी थी। जिसकी वजह से अक्सर यह की कीमत नीचे गिर गई है। हालांकि जिन लोगों को अब मकान बनाना है वहां बना सकते हैं।

google news