आसमान छूती सरिया की कीमत में भारी गिरावट, हफ्ते भर में तीन से चार हजार और सस्ती हो जायेगा सरिया, जानें नया रेट

अगर आप घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो बहुत जल्द पूरा हो सकता है। दरअसल आसमान छू रही ​सरिया की कीमत बहुत जल्द कम होने वाली है। जानकारी मिल रही है कि हफ्ते भर में ही 3 से 4000 प्रति टन तक गिरावट की जा सकती है। शुक्रवार 10 जून को सरिया वर्तमान में 60500 प्रति टन पहुंच गया। 15 अप्रैल को सरिया 75000 प्रति टन था, लेकिन धीरे-धीरे अब इसमें गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं लोहा कारोबारियों का कहना है कि अभी लोहा बाजार में वैसे ही मांग नदारद है। ऐसे में बारिश का सीजन शुरू होने को है और इससे कारोबार के लिए वैसे ही ढीला समय माना जाता है।

google news

आसमान छूती सरिया कीमत में भारी गिरावट

दरअसल लगातार सरिए की कीमत गिरती जा रही है। एक समय सरिया आसमान छू रहा था, लेकिन अब धीरे-धीरे कीमत कम होती जा रही है। वहीं बारिश का सीजन भी शुरू होने को है और इसे कारोबार के लिए वैसे ढीला समय माना जाता है। इस वजह से सरिया की कीमत में गिरावट की संभावना बन रही है। इसके साथ ही दूसरा कारण यह है कि छत्तीसगढ़ से सबसे ज्यादा लोहा और स्टील बांग्लादेश नेपाल और चीन भेजा जाता है। एक्सपोर्ट ड्यूटी पर जाने के कारण सरिया का निर्यात कम हो जाएगा इसका लाभ स्थानीय कारोबार को होगा।

कीमत गिरने के यह प्रमुख कारण

बता दें कि इस समय सर यह की कीमत लगातार कम होती जा रही है। सरकार ने लौह अयस्क और पैलेस पर निर्यात शुल्क लगाया है। ऊंची कीमतों की वजह से इन दिनों बाजार से मांग बिल्कुल नहीं आ रही है। लौह अयस्क और कोयले की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। बारिश का सीजन शुरू होने वाला है इसे आउट सीजन कहा जाता है। जिस में भी सरिए के दाम गिरते हैं। कई जगह घर के काम नहीं चलते हैं। ऐसे में कम दाम में सरिया मिल जाते हैं अभी बाजार में मांग कम होने की वजह से लगातार इसके दाम गिरते जा रहे हैं।

जाने कितना सस्ता हुआ सरिया

इस समय सरिया की कीमत पूरे 2 महीने में 15000 प्रति टन कम हुई है। 15 अप्रैल को सरिया 75000 टन बिका था। मार्च में तो सरिया रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। 80200 प्रति टन हो गया था, लेकिन अब सरिया कम हो गया है। इसी तरह सीमेंट की बात करें तो इन दिनों सीमेंट 280 रुपये प्रति बैग पहुंच गया है। कारोबारियों का कहना है बाजार किसी भी प्रकार की तेजी का समर्थन नहीं कर रहा है। अप्रैल माह में सीमेंट की बोरी 340 रुपये प्रति बैग तक मिल रही थी।

google news