मध्यप्रदेश में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे ये कॉलेज, 300 से अधिक पदों पर जल्द होगी नियुक्ति, जानिए कब तक होगा इंटरव्यू

मध्य प्रदेश के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अब बहुत जल्द शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। दरअसल कॉलेजों में नए शिक्षण सत्र की शुरुआत होने जा रही है उससे पहले शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। अगस्त के अंत तक यूजी-पीजी की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। यूजी-पीजी के छात्रों की पढ़ाई में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसको देखते हुए कई कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जा रही है। अतिथि शिक्षकों की भर्ती से छात्रों के कक्षा संचालन की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

google news

33 विभाग में होगी 300 शिक्षकों की भर्ती

बता दें कि मध्य प्रदेश के कई कॉलेजों में शिक्षकों की कमी होने की वजह से छात्र की समस्या में व्यवधान उत्पन्न होती है। छात्रों की समस्याओं को खत्म करने के लिए अब उच्च शिक्षा विभाग ने नए शिक्षण सत्र में प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी में नए शिक्षण सत्र को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है ।जीवाजी यूनिवर्सिटी के 33 विभाग में 300 से अधिक गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों की नियुक्ति करने की प्रक्रिया भी चल रही है। शिक्षा विभाग से भी 14 शिक्षकों की मांग की गई है। इस मामले में जीवाजी विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि कोर्स की पढ़ाई कराई जाती है। जिसके लिए 35 स्थाई शिक्षक हैं जबकि इनकी संख्या 110 होनी चाहिए।

2012 में हुई थी आखिरी बार शिक्षकों की भर्ती

बता दें कि जीवाजी विश्वविद्यालय में 30 साल पहले इन शिक्षकों की सूची प्राप्त हुई थी। जिसमें कई को शामिल किए गए हैं। विद्यालय में तेजी से छात्र प्रवेश ले रहे हैं, लेकिन शिक्षक नहीं होने की वजह से छात्र काफी परेशान हो रहे हैं। इनकी कमी को दूर करने के लिए अब फैकल्टी शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है। 2012 में आखिरी बार शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई थी। ऐसे में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया नहीं हुई है। संविदा शिक्षक और अतिथि विद्वानों के जरिए जीवाजी यूनिवर्सिटी में छात्रों की पढ़ाई पूरी करवाई जाएगी।

30 जुलाई को होगा शिक्षकों का इंटरव्यू

इस मामले में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सुशीलमंडेलिया का कहना है कि नए सत्र में अतिथि विद्वानों की भर्ती की जा रही है जिससे छात्र के दौरान छात्रों की पढ़ाई में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो ।इंटरव्यू 30 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इसमें विशेषण की चयन सूची तैयार करेंगे और 1 अगस्त के बाद अतिथि विद्वानों को उनके कक्षा के विषय सूची सहित टाइम टेबल भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे। महामारी की वजह से विद्वानों की नियुक्ति पिछले साल नहीं की गई थी लेकिन इस साल इनकी नियुक्ति की जा रही है जिससे बच्चों को पढ़ाई में किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी।

google news