देश के सबसे स्वच्छ शहर की अनोखी पहल, बसों में मिल रही हवाई-जहाज जैसी सुविधा, तैनात है बस होस्टेस

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मां देवी अहिल्या की नगरी इंदौर सफाई में नंबर वन है, लेकिन अन्य मामलों में भी अब इंदौर नंबर वन आने के लिए कई तरह के जतन कर रहा है। प्रदूषण रहित शहर बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बातें चलाई जा रही है। इन बसों में अब हवाई जहाज की तर्ज पर बस होस्टेज यात्रियों की मदद के लिए तैनात रहेगी। बस में होस्टेज यह सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा, लेकिन इसका प्रयोग इंदौर में किया जा रहा है। अभी तक आपने अगर प्लेन में सफर किया होगा तो आप इससे भली भांति परिचित होंगे।

google news

इलेक्ट्रॉनिक बसों में मिलेगी होस्टेस की सुविधा

इंदौर में इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाई जा रही है और आगामी समय में कई बातें शुरू होगी। इन बसों में अब होस्टेज यात्रियों की मदद के लिए तैनात रहेगी। अभी कुछ बसों में होस्टेज तैनात की गई है। पहली बार इंदौर में इस तरह का प्रयोग किया जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की पहल पर देश में पहली बार इंदौर से भोपाल के लिए इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत की है। इन एयर कंडीशन लग्जरी बसों में यात्रियों को हवाई जहाज की यात्रा की फीलिंग देने के लिए एयर होस्टेस की तर्ज पर बस होस्टेस तैनात की गई है।

बस में होस्टेज यात्रियों को देगी ये सुविधा

आपने देखा है प्लेन में एयर होस्टेज होती है आप जैसे ही घंटी बजाएंगे आपके पास होस्टेस हाजिर हो जाती है। इसी तरह बस में भी यात्रियों के घंटी बजाने पर होस्टेज सेवा में हाजिर हो जाती है। ब्रेकफास्ट, पेय पदार्थ जो भी जरूरत हो चलती बस में उपलब्ध करवा देती है। इसके अलावा आपको कोई भी मदद की अगर आवश्यकता पड़ती है तो यह तत्काल आप तक सुविधा पहुंचाती है। यात्रियों को इन लग्जरी बसों में सफर के दौरान हवाई जहाज जैसा अनुभव होगा। हर बात में दो बस स्टॉप रखा गया है जिसे आगे चलकर बढ़ाया भी जाएगा।

बस स्टॉप पर एयरपोर्ट जैसा लाउंज बना हुआ है। वहां बैठ कर आप बस का इंतजार कर सकते हैं। यहां आपको बैठने के लिए वातानुकूलित जगह खानपान के कई विकल्पों के अलावा सामान की खरीददारी की सुविधा भी उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक बस स्टॉप लाउंज में यात्रियों को प्रीमियम सुविधा का अनुभव होगा। यात्री अपने सामान को चेक इन के लिए पोर्टल सर्विस यानी कुली सेवा का लाभ ले सकते हैं। इसको तैयार करने के पीछे सोच यही है कि अधिक से अधिक लोग इलेक्ट्रिक बस में सफर कर सके जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा मिले और प्रदूषण नहीं फैले और पर्यावरण भी शुद्ध बना रहे।

google news