मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल में मिली बड़ी राहत, जारी कर दिए तेल कंपनियों ने नए दाम, जानें इन शहरों में कीमत

एक समय पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे थे, लेकिन अब पेट्रोल डीजल की कीमतों में कुछ दिनों से राहत मिली हुई है। रविवार को पेट्रोल डीजल की कीमत में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। 21 जून को केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा घटाई गई पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी से आम जनता को राहत मिली है। इसके बाद से पेट्रोल डीजल के दाम अभी स्थिर बने हुए हैं। एक्साइज ड्यूटी के बाद पेट्रोल में 9 रुपये 50 पैसे और डीजल में 7 रुपये प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है।

google news

सरकार ने घटाई इतने की एक्साइज ड्यूटी

बता दें कि इस समय पेट्रोल डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है। लगातार पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ती जा रही थी, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई थी। जिसकी वजह से आम जनता को राहत मिली है। मध्य प्रदेश के कई शहरों की बात करें तो इनमें पेट्रोल डीजल की कीमत अब कम हो गई है।

इन जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

वर्तमान में राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां पर पेट्रोल की कीमत 108 रुपये 45 पैसे प्रति लीटर है। वहीं डीजल 93 रुपये 72 पैसे प्रति लीटर है। आर्थिक राजधानी इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये 95 पैसे प्रति लीटर है। डीजल की कीमत 94 रुपये 21 पैसे प्रति लीटर है। उसी तरह ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108 और 87 पैसे, तो वहीं डीजल 93 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर है।

जानें इन महानगरों में नई कीमत

इसी तरह महानगरों की बात करें तो यहां भी पेट्रोल की कीमतों में कमी नजर आई है। जिनमें राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96 रुपए 72 पैसे, तो डीजल 89 रुपये 62 पैसे प्रति लीटर तक दर्ज की गई है। मुंबई में पेट्रोल 111 रुपये 35 पैसे तो डीजल 97 रुपये 28 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह अन्य शहरों की बात करें तो यहां भी पेट्रोल की कीमत इसी तरह है।

google news

5 जून रविवार सुबह 6:00 बजे पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव होता है, लेकिन आज किसी भी तरह का उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है। एक्साइज ड्यूटी नहीं घटाने से पहले पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंच गई थी, लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल कीमतों में बदलाव होता जा रहा है।