ध्यान दे ! बदल चुके है 1 अगस्त से बैंक से जुड़े यह नियम, बिगड़ सकता है आपके घर का मासिक बजट

अगर आप बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए देखना बहुत जरूरी हो गया है ।दरअसल मंगलवार को जुलाई की 25 तारीख है कुछ दिनों में अगस्त लगने वाला है, लेकिन उससे पहले हम आपको बता दें 1 अगस्त से बैकिंग सुविधा में कई बदलाव होने वाले हैं। इन बदलाव की वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी भी उठाना पड़ सकती है। अगर आप भी नए बैंक नियमों के कारण परेशान नहीं हो इसके लिए हम आपको कुछ जानकारी दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि नए बैंक नियमों की वजह से आपका मासिक बजट भी बिगड़ सकता है क्योंकि इसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा।

google news

बैंक ऑफ बड़ौदा में बदलेंगे नियम

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है ।1 जुलाई से नियमों में बदलाव होने वाला है। चेक क्लीयरेंस के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने चेक भुगतान नियमों में कुछ बदलाव किया है। ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया कि 1 अगस्त से 500000 या उससे अधिक की राशि वाले चेक के भुगतान के लिए सकारात्मक भुगतान प्रणाली अनिवार्य कर दी गई है। जिसके अभाव में चेक का भुगतान नहीं किया जाएगा।

आरबीआई ने इसलिए लिया ये फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकिंग में हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए 2020 में चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम शुरू करने का फैसला लिया था। इस सिस्टम के जरिए चेक के माध्यम से 50,000 रुपए से अधिक के भुगतान के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आवश्यक होती है। इस प्रणाली के तहत मोबाइल ऐप माध्यम संदेश, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम के माध्यम से चेक की जानकारी दी जा सकती है। चेक का भुगतान करने से पहले इन विवरणों की जांच कर ली जाती है।

इसके साथ ही 1 अगस्त के बाद अलग.अलग राज्यों में 13 दिन बैंक अवकाश रहेगा। जिसमें स्वतंत्रता दिवस जन्माष्टमी रक्षाबंधन गणेश चतुर्थी जैसे कई बड़े त्यौहार शामिल है। इसलिए अवकाश की वजह से बैंक से जुड़े कोई भी जरूरी काम नहीं कर पाएंगे। जितने भी काम आपके पेंडिंग पड़े हैं उन्हें जुलाई महीने में ही निपटाने होंगे।

google news