इंदौर के इस कारोबारी ने खरीदी मध्यप्रदेश की सबसे महंगी कार, 0 सेकंड में करती है हवा से बात, उद्योगपति अंबानी के पास भी है ये कार, कीमत साढ़े 10 करोड़

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे सुरक्षित शहर इंदौर की स्वच्छ सड़कों पर साढ़े 10 करोड़ की रॉल्स रॉयस की प्रीमियम लग्जरी एसयूवी कलीनन दौड़ती हुई नजर आएगी। यह एसयूवी सबसे महंगी और प्रीमियम लग्जरी कार होगी उसे इंदौर के उद्योगपति सुरेश सिंह भदोरिया ने खरीदी है। आखिर इस कार में ऐसा क्या कुछ है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

google news

5 सेकंड में करती है हवा से बात

दरअसल अगर इस कार की स्पीड की बात करें तो यह 5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है। इसका इस्तेमाल देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी करते हैं। मुकेश अंबानी के पास जो कार है उसकी कीमत करीब 13 करोड़ 14 लाख रुपए हैं। यह कार अब इंदौर के उद्योगपति सुरेश सिंह भदोरिया ने खरीदी है।

साढ़े 10 करोड़ इतने लाख है कीमत

सुरेश सिंह भदोरिया ने साढ़े 10 करोड़ 5000000 कीमत की सुपर लग्जरी कार खरीदी है। मिडनाइट सफायर कलर कॉमिनेशन वाली यह कार अब मध्य प्रदेश की सबसे महंगी कार मानी जाती है। इस कार्य के लिए आरटीओ से विशेष नंबर 0003 खरीदा गया है। यह कार सिर्फ 4.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है। रॉल्स रॉयस लग्जरी कलिनन कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 एमएम है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसका एक बटन दबाते ही ग्राउंड क्लीयरेंस 40 एमएम बढ़कर 230एमएम हो जाता है।

इन लोगों के पास भी है ये कार

यह कार ग्राहकों के हिसाब से सुपर फीचर्स के साथ तैयार की गई है। इंजीनियरों की टीम ने इसकी ड्राइविंग को बेहतर करने के लिए अच्छा खासा काम भी किया है। इस कार में ड्राइविंग करता में बेहतर बनाने का एक नया लो ड्राइविंग मोड भी दिया है। इस कार के बेस्ट प्राइस करीब 7 करोड रुपए हैं, लेकिन कस्टमर की जरूरत और पसंद के हिसाब से कार्य को तैयार किया जाता है। इस कार की कीमत अलग अलग रहती है।

google news

बता दें कि मध्य प्रदेश की पहली यह कार हैदराबाद कुन मोटोरेन प्रालि ने यह कार इंदौर में डिलीवरी दी है। मध्य प्रदेश में पहली डिलीवरी इस कार्य की हुई है 2018 में लॉन्च होने के बाद हर कोने में अब इसकी डिलीवरी की जा रही है ।इस कार को बॉलीवुड के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, शाहरुख खान, अजय देवगन, युसूफ अली, मुकेश अंबानी, सोहन राय और भूषण कुमार भी खरीद चुके हैं।

8 महीने बाद कार की दी गई डिलीवरी

जिस कार को खरीदा गया है वहां स्पेशल आर्डर पर यूके से तैयार होकर इंदौर आई है। कंपनी ने ग्राहकों की डिमांड पर इसे तैयार किया है। इसमें इंटीरियर एक्सटीरियर के लिए मशीनों का उपयोग किया गया है। कार पूरी तरह से हैं डमेड है। कंपनी ने बुकिंग के 8 महीने बाद कार से तैयार इसकी डिलीवरी दी है। उद्योगपति भदोरिया ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के कारण भी कार्य की डिलीवरी 1 महीने लेट हुई है। हालांकि एक इंदौर की तीसरी कार है। मालवा सुपर कार क्लब के फाउंडर राजेंद्र सिंह गौड़ ने कहा कि इंदौर में 3 कार आई है।