मध्यप्रदेश में चुनाव जीत के बाद भी चर्चा में है ये हिंदू महिला, जानिए आखिर क्या है वजह

मध्य प्रदेश में नगरी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का परिणाम भी बुधवार 20 जुलाई को घोषित कर दिए गए हैं। इस बार मध्य प्रदेश में हुए नगरी निकाय चुनाव के परिणाम बहुत ही अलग आए हैं। दरअसल मध्य प्रदेश में पहली बार हुआ कि जब हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की एंट्री हो गई है। बता दें कि बीते दिनों मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले के 1 वार्ड में जहां पर दंगे हुए थे उसी वार्ड में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से चुनाव लड़ी एक महिला ने बाजी मार ली है।

google news

एआईएमआईएम पार्टी जिले में जीत ली 3 सीटें

दरअसल मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले में एआईएमआईएम ने 3 सीटें जीत ली है ।जिसमें एआईएमआईएम की तरफ से हिंदू महिला प्रत्याशी अरुणा उपाध्याय भी पार्षद बन गई है ।सबसे अच्छी बात यह है कि इस बात से जो पार्षद बनी है वहां पर बीते दिनों रामनवमी के मौके पर दंगे हुए थे ऐसे में उनका चुनाव जीतना पूरे मध्यप्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है ।जानकारी मिली है कि राज्य में यह संभवत पहला मामला है जबए आईएमआईएमके दो अन्य प्रत्याशियों को भी जीत मिली है।

मध्यप्रदेश में बन गया चर्चा का विषय

बता दें कि हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने मध्यप्रदेश में एंट्री मारी है निकाय से सर्वाधिक 3 उम्मीदवारों को जीत मिली है। पहले चरण में पार्टी के दो उम्मीदवार जबलपुर और खंडवा और बुरहानपुर से जीता है। ऐसे में अब पूरे प्रदेश में इनकी चर्चा हो रही है। अगर हम खरगोन नगर पालिका चुनाव के 33 वार्डों के नतीजे की बात करें तो इसमें बीजेपी को 19 सीटें मिली है जबकि कांग्रेस 4 पर सिमट कर रह गई है। वहीं निर्दलीय 7 सीटें जीत चुका है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को चौंकाने वाली जीत मिली है जिसमें से 3 उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है।

इन जिलो में एआईएमआईएम पार्टी ने मारी बाजी

मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में एआईएमआईएम ने पहली बार चुनाव में कदम रखा था और पहले ही प्रयास में अच्छा खासा प्रदर्शन रहा है। बुरहानपुर, जबलपुर और खरगोन के साथ ही खंडवा में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने जीत दर्ज की। इस पार्टी से कई पार्षद बन गए हैं इन जगह से बीजेपी और कांग्रेस की छुट्टी हो गई है। यानी जिस बात से इस पार्टी के प्रत्याशी लड़े थे उन्होंने अच्छी खासी जीत दर्ज की है।

google news