मध्यप्रदेश के इन जिलों में बारिश के इंतजार में किसान, इस तारीख से रफ्तार पकड़ेगा मानसून, होगी झमाझम बारिश

मध्य प्रदेश में मानसून दस्तक पहले ही देख चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली है। प्रदेश भर में रिमझिम बारिश देखने को मिल रही है, लेकिन धीरे-धीरे मानसून रफ्तार पकड़ता जा रहा है ।मौसम विभाग की माने तो 27—28 जून से मानसून रफ्तार पकड़ लेगा और प्रदेश भर में झमाझम बारिश होगी। हालांकि कुछ जिलों में हल्की बारिश हो रही है जिसकी वजह से लोगों ने राहत की सांस ली है। इसके साथ ही रिमझिम बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है, लेकिन कई जगह ऐसी है जहां पर अभी तक लोगों को बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है।

google news

27 जून से फिर मानसून पकड़ेगा रफ्तार

दरअसल मानसून को आए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मध्य प्रदेश के कई इलाके अभी भी सूखे नजर आ रहे हैं। कई जिलों में रुक-रुक कर हल्की-फुल्की बारिश हो रही है। वहीं कई जिले तरबतर हो चुके हैं। कई जगह किसानों ने पहली बारिश में ही सोयाबीन की बोवनी कर दी है। वहीं कई जगह आलम यह है कि अभी तक बारिश की एक बूंद तक खेतों में नहीं पड़ी है। ऐसे में किसान बारिश के इंतजार में बैठे हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 27 जून से मानसून रफ्तार पकड़ लेगा और एक बार फिर प्रदेश में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी।

इन जिलों में बारिश के इंतजार में किसान

अगर इस समय राजधानी भोपाल से सटे विदिशा, रायसेन, सीहोर जिले की बात करें तो यहां पर मानसून सक्रिय नहीं हो पाया है। इन इलाकों में दो-तीन दिन की रिमझिम बारिश के बाद गर्मी ने फिर अपने तीखें तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। उमस की वजह से लोग काफी परेशान हो गए हैं। वहीं कुछ क्षेत्रों में किसान बारिश के इंतजार में बैठे हैं। जैसे ही बारिश होगी किसान अपने खेतों में बोवनी शुरू कर देंगे। आलम यह है कि किसान बारिश के इंतजार में बैठे हैं। खेत पूरी तरह से तैयार है किसानों के सामने समस्या यह खड़ी है कि अभी तक बारिश नहीं हुई है ऐसे में उनकी फसल लेट हो जाएगी। शिवपुरी, दतिया और भिंड जिले की बात करें तो यहां पर किसानों और आम नागरिकों को बारिश के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के विशेषज्ञ एसएम तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में मानसून लेट हो गया था। इसकी वजह से प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। बाकी कई इलाके अभी भी सूखे पड़े हैं। 27-28 जून तक पूर्ण रूप से मानसून सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है ।मौसम वैज्ञानिकों ने इस बार बारिश सामान्य से अच्छी रहने की उम्मीद जताई है। वहीं अगर इस बार अच्छी बारिश होती है तो किसानों और आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

google news