ये है भारत की इकलौती 5 लग्जरी ट्रेनें, जिनमें पीतल-स्टील नहीं बल्कि सोने के बर्तनों में खिलाते है खाना, जानिए इसकी खासियत

भारत में अंग्रेजों के जमाने से ट्रेन की शुरुआत हुई थी। उन्होंने अपने निजी कार्यों के लिए रेलगाड़ियां चलाई थी। उन्हीं की बदौलत है कि आज भारत में इतनी लंबी पटरिया ​बिछी हुई है,लेकिन इन पर आज चल रही ले रेलगाड़ियों में यात्रियों को सफर कराया जाता है। अब सरकार यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए इसको उपयोग में ले रहे है। जैसे-जैसे समय बीतता गया भारत में रेलगाड़िया भी बढ़ती गई। भारत में कुछ ऐसी भी रेलगाड़ियां हैं जो आपको लग्जरी हवाई यात्रा से भी उच्च दर्जे की यात्रा करवाने में सक्षम है। वहीं ध्यान देने वाली बात यह है कि इन ट्रेनों का सफर करने के लिए आपके पास लाखों रुपए होना जरूरी है।

google news

डेक्कन ओडिसी

दरअसल हम बात कर रहे हैं 1600 शताब्दी में शुरू हुई डेक्कन ओडिसी ट्रेन की। इस ट्रेन को रॉयल ब्लू कलर ट्रेन भी कहा जाता है। इस ट्रेन के अंदर कई तरह की खासियत होने के साथ ही महाराजाओं के कक्ष में घुसने जैसा एहसास होने लगेगा। इस ट्रेन में खाने पीने से लेकर हर तरह की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। यह ट्रेन पूरी तरह होटल नुमा बनी हुई है। इस ट्रेन में घूमने का किराया 7 लाख से लेकर 11 लाख रुपये तक होता है। इस ट्रेन में यात्रियों को हर तरह की सुविधा दी जाती है।

गोल्डन चेरियट ट्रेन

वहीं कर्नाटक राज्य पर्यटक बोर्ड द्वारा चलाई जाने वाली गोल्डन चेरियट ट्रेन इसमें भी कई तरह की सुविधा यात्रियों को मिलती है। इस ट्रेन में जब यात्रा करेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे दुनिया के किसी हेरिटेज साइट में यात्रा कर रहे हो। यह ट्रेन भारत में आए मेहमानों के लिए बनाई गई है जिसमें राजवंशों के घर के नमूनों को प्रदर्शित किया गया है। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले पर्यटकों को आयुर्वैदिक स्पा सेंटर की सुविधा भी मिलती है। अगर इस ट्रेन के किराए की बात करें तो 6 रात और 7 दिन का किराया 6 लाख रुपये होता है। वहीं तीन रात और 4 दिन का अगर सफर करना हो तो इसके लिए 3.5 लाख रुपए देना पड़ते हैं।

पैलेस ऑन व्हील्स

अब आपको हम एक ऐसी ट्रेन के बारे में बता रहे हैं ।जिसका नाम पैलेस ऑन व्हील्स है। यह राजस्थान का गौरव है और अपनी खूबसूरत डिजाइन के साथ राजस्थान की संस्कृति के बारे में काफी कुछ बताती है। इस ट्रेन को 1982 में शुरू किया गया था। यह ट्रेन ब्रिटिश काल के साहित्य के डिब्बों पर आधारित थी। उस समय प्राइवेट कोच हुआ करते थे ।दिल्ली से अपनी यात्रा शुरू करती थी और दिल्ली लौटने से पहले सवाई माधोपुर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर समेत कई जगह को कवर करती थी। इस ट्रेन का सफर करने के लिए आपकी जेब में 3 लाख 65 हजार 300 रुपये होना जरूरी है।

google news

महाराजा एक्सप्रेस

अगर हम बात करें महाराजा एक्सप्रेस की तो यह भारत की लग्जरी ट्रेन में से एक हैं। अक्टूबर और अप्रैल के बीच चलती है। यह ट्रेन 12 डेस्टिनेशन को कवर करती है। इनमें ज्यादातर जगह है राजस्थान की होती है। वहीं एक वयस्क के लिए डीलक्स केविन का किराया 4 दिन और तीन रातों का 280000 होता है। वहीं सितंबर और अप्रैल महीने के बीच पांच यात्रा कार्यक्रमों की लिस्ट प्रदान करती है। इसमें जयपुर में हाथी पोलो मैच में भाग लेना और खजुराहो के मंदिर देखने जैसे अनुभव शामिल है। इसमें लोग अपने परिवार के साथ जाते हैं। इसके अलावा महाराजा एक्सप्रेस में दो रेस्टोरेंट्स एक मोर महल और दूसरा रंग महल भी है। इसके अलावा इसमें खाने पीने की चीजें भी मिलती है।

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स

इसके साथ ही रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स लग्जरी ट्रेनों में से एक है। इसकी शुरुआत 2009 में की गई थी। यह ट्रेन राजस्थान से होते हुए आपको 7 दिन और 8 रात की यात्रा पर ले जाती है। इसका किराया प्रति व्यक्ति के हिसाब से 48000 हैं। इस ट्रेन में यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलती है।