मध्यप्रदेश के इंदौर में तपती धुप में लोगों का पेट भर रहा था शख्स, पुलिस ने 1 दिन के वेतन में दिला दी नई बाइक

इंदौर पुलिस की एक बहुत ही अच्छी तस्वीर सामने आई है। दरअसल विजय नगर थाना पुलिस को जोमैटो कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय साइकिल पर डिलीवरी करते नजर आया। पुलिस ने उसे रोककर जब इसके बारे में उससे जानकारी मांगी गई तो उसने कहा कि मेरे पास साइकिल खरीदने के पैसे नहीं है। इसके बाद पुलिस के सभी कर्मचारियों ने अपनी 1 दिन की सैलरी से उस डिलीवरी बॉय को नई बाइक खरीद के दे दी। उसके बाद विजय नगर पुलिस कर्मियों की पूरे जिले भर में सराहना हो रही है।

google news

दरअसल रविवार को पुलिस का बहुत ही अच्छा चेहरा सामने आया है। पुलिस वैसे तो जनता की सेवा सुरक्षा में हमेशा तत्पर खड़ी रहती है, लेकिन अब पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी की मानें तो वहां जब गश्त पर निकले तो उन्हें साईकिल पर फूड डिलीवरी बॉय नजर आया वहां तेज गति से डिलीवरी देने के लिए जा रहा था। जब उसे रोका और उससे पूछा कि तुम साइकिल से डिलीवरी करते हो एक बाइक खरीद लो। इस पर उसने जवाब दिया मैं इतना नहीं कमाता हूं कि पेट्रोल भरवा सकूं। उसके बाद थाना प्रभारी और स्टाफ के लोगों ने एक-एक दिन का वेतन इकट्ठा कर उसे एचएफ डीलक्स की नई बाइक दिलवा दी जो अब एक चर्चा का विषय बन गया है।

घर में है मां और एक छोटा भाई

दरअसल इंदौर के मालवीय नगर में रहने वाले जय हल्दे ने टीआई काजी को जानकारी देते हुए बताया कि जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम कर रहा है और जब वहां पार्सल देने निकलता है और अगर लेट हो जाता है तो उन्हें ग्राहकों की डांट भी खाना पड़ती है। ऐसे में वहां जल्दी-जल्दी साइकिल से पार्सल देने जा रहा था। उसके घर में मां और एक छोटा भाई है। रोजाना 300 से 400 रुपए घर में खर्च हो जाते हैं। वहीं उनके पिता 2 सालों से मजदूरी करने के लिए नासिक गए हुए हैं। इस दौरान विजय नगर पुलिस स्टाफ ने 32000 हजार डाउन पेमेंट जमा कर उसे नई बाइक दिलवा दी है।

फोन आया तो डर गया था जय

जय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जब उसे विजयनगर थाने से फोन आया तो वहां काफी डर गया था। मां ने पूछा कुछ गलत तो नहीं किया जैसे तैसे हिम्मत जुटा कर थाने पहुंचा तो बाहर बाइक खड़ी हुई थी। इस दौरान टीआई ने उससे कहा तुम्हें एक नई बाइक दिला देते हैं। किस्त जमा कर दोगे। जय ने इसके लिए तत्काल हां कर दी इसके बाद डाउन पेमेंट पर उसे बाइक दिला दी है।

google news

वहीं जय ने पहले दिन ही बाइक से फूड डिलीवरी करते हुए 1000 रुपए की कमाई की। इसके बाद वह थाने पहुंचा और टीआई को बताया कि उसने शाम 5:00 बजे से रात 12:00 बजे तक इस बाइक की मदद से 1000 रुपए कमाए हैं। इसके बाद अब टीआई और उनके स्टाफ की जिलेभर में सराहना हो रही है।