मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का फैसला, कई डिग्री होगी संचालित, UG-PG छात्रों को मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश में शिक्षा नीति को बढ़ावा देने के लिए अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है, जहां कई दिनों से अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच अब शिक्षा विभाग ने इसको लेकर बड़ी तैयारी कर ली है। जिसके संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से चर्चा की जाएगी। वहीं मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय को एमबीबीएस पाठ्यक्रम के बाद का कार्य विशेषज्ञ के नेतृत्व में किया जा रहा है।

google news

अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में होगा नवाचार

दरअसल एमबीबीएस पाठ्यक्रम के के बाद का कार्य विशेषज्ञ के नेतृत्व में किया जा रहा है। वहीं अब अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय में नवाचार भी किया जाएगा। इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 2021—22 में खेल चोट निदान प्रबंधन खेल से कई पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इसमें प्राकृतिक चिकित्सा, योग, पंचकर्म सहित अन्य कोर्स शुरू किए जायेंगे। वहीं इसमें 21 विभागों के लिए 147 पद खाली हैं जिसमें दो सह प्राध्यापक, प्राध्यापक, के साथ ही 4 सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति बहुत जल्द ही की जायेगी।

इन छात्रों को मिलेगा इन कोर्स का लाभ

एमबीबीएस को हिंदी में करने के साथ ही अब अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय में भी कई तरह के नवाचार किए जा रहे हैं जिसमें टूरिज्म मैनेजमेंट, जैविक कृषि ,प्रौद्योगिकी प्रबंधन, साइबर कानून, होटल मैनेजमेंट, समेत कई कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसके लिए मध्य प्रदेश के जिले में 200 अध्ययन केंद्रों में यह संचालित किए जाएंगे ।इसका लाभ यूजी और पीजी के छात्रों को मिलेगा।

वहीं आगे शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने जानकारी देते हुए कहा की विश्वविद्यालय द्वारा 5 गांव गोद लिए गए हैं। वहीं इस विद्यालय का मुख्य उद्देश्य अब हिंदी भाषा को अध्ययन का शिक्षण सहित इसका प्रचार प्रसार विज्ञान सहित कला और अन्य क्षेत्रों में करना है। वहीं प्लेसमेंट और ट्रेनिंग के आधार पर जस्ट डायल कंपनी के माध्यम से कई छात्रों को रोजगार मिलेंगे।

google news