इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने वालों की बल्ले बल्ले, सरकार कम कीमत में उलब्ध करायेगी जमीन, जानें कितनी होगी कमाई

इस समय देश में ऑटोमोबाइल कंपनियां के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वाहन लांच किए जा रहे हैं। वहीं अब इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की मांग बढ़ गई है। इसकी वजह से अब सरकार भी लोगों से अधिक से अधिक इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को खरीदने के लिए प्रयास में लगी है। ऐसे में भविष्य में भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की क्रांति आएगी। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन खोलने की भी मांग उठने लगी है जिस तरह पेट्रोल पंप के धंधे में खूब पैसा है। उसी तरह इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन खोलने पर भविष्य में काफी पैसा मिलेगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण बोर्ड की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें पेट्रोल पंप खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। जल्दी ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। पेट्रोल पंप के लिए जमीन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ही देगी।

google news

इस जगह खोला जायेंगे 100 इलेक्ट्रिक स्टेशन

बता दें कि इसके साथ ही शहर में 100 इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन खोलने की बात कही गई है। यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों की संख्या को देखते हुए यहां पर चार्जिंग स्टेशन खोला जा सकता है। इसके साथ ही एक निजी कंपनी चार्जिंग स्टेशन के लिए कई जगहों पर सर्वे कर रही है। वहीं सरकार की मल्टीप्लेक्स शॉपिंग मॉल और भीड़भाड़ वाली जगह पर चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना में लगी है, जोकि कई लोग इन जगहों पर शॉपिंग करने और मूवी देखने के लिए पहुंचते हैं ऐसे में इनसे शुल्क लिया जाएगा।

एक जमीन पर कर सकते है 2 काम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण योजना के तहत 250 वर्ग गज तक की जमीन उपलब्ध करवाएगी। जिस पर पेट्रोल पंप खोलना है। हालांकि सीएनजी या इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन भी खोला जा सकता है। वहीं सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली इस जमीन पर आप एक साथ दो काम कर सकते हैं। वहीं तो इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए केंद्र सरकार की कंपनी इलेक्ट्रिक एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड भी जमीन का सर्वे कर रही है ।जानकारी मिली है कि ग्रेटर नोएडा के बड़े कमर्शियल अब अल्फा सेक्टर में पहला इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन इसी महीने शुरू हो सकता है।

जानिए क्या होगी चार्जिंग की फीस

इसके साथ ही अब आपको यह भी बता देते हैं कि वाहनों को चार्जिंग के लिए कितनी फीस ली जाएगी। लो टेंशन लाइन पर 4.5 रुपए प्रति यूनिट और हाई टेंशन लाइन पर 5 रुपये प्रति यूनिट का चार्ज लिया जाएगा ।इसकी कीमत भारत में सबसे कम है इस कीमत के साथ सुविधा अनुसार सर्विस चार्ज भी जोड़ा जाएगा। चार्जिंग स्टेशन ऑफर सारी सुविधा मिलेगी। चार्जिंग स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के 100 मॉडल की कार चार्ज हो सकती है।

google news