यमुना एक्सप्रेसवे पर धडल्ले से कीजिए ईवी से लॉन्ग ड्राइव, देश के इन 16 हाइवे और एक्सप्रेसवे पर लगेंगे चार्जिंग स्टेशन

इस समय कई ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक वाहन लांच करने में लगी है। ऐसे में अब इलेक्ट्रॉनिक बहन तो लांच हो रहे हैं, लेकिन समस्या यह बढ़ गई है। आखिर इन वाहनों को चार्ज कैसे किया जाए इसी बीच अब इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है ।भारत के 16 प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए एक खास किस्म के चार्जिंग स्टेशन को बनाने की तैयारी की जा रही है ।

google news

16 प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

बता दें कि भारत में जितनी तेजी से इलेक्ट्रॉनिक वाहन निकाल जा रहे हैं। उतनी तेजी से ही इन वाहनों के लिए खास किस्म के चार्जिंग स्टेशनों का जाल बिछाने की तैयारी भी की जा रही है। ऐसे में 16 प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन का जाल बिछाया जा रहा है ।यह चार्जिंग स्टेशन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से तैयार किए जाएंगे।

810 चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी

कन्वैक्शन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ने इसकी घोषणा कर दी है। 16 राजमार्गों और एक्सप्रेस समेत 10275 किलोमीटर के क्षेत्र में बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए 810 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। सीआईएसएल बिजली मंत्रालय के तहत एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है।

इन हाईवे और एक्सप्रेस पर लगेंगे चार्जिंग स्टेशन

जिन हाईवे और चार्जिंग स्टेशन लगाए जा रहे हैं उसके बारे में भी जानकारी दे दी गई है ।इसमें अहमदाबाद, बड़ौदा, राजमार्ग दिल्ली, आगरा, यमुना एक्सप्रेसवे,ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे ,मुंबई, पुणे राजमार्ग, हैदराबाद, एआरआर एक्सप्रेसवे, आगरा नागपुर राजमार्ग शामिल है।

google news

जाने कब तक स्थापित होंगे यह स्टेशन

जानकारी मिली है कि यह चार्जिंग स्टेशन सेवा खरीद मॉडल के जरिए सीआईएसएल बना रही है ।सार्वजनिक निजी साझेदारी मॉडल के तहत जिन कंपनियों के साथ साझेदारी की जाएगी ।वहां इन चार्जिंग स्टेशनों में निवेश करेगी और उनका संचालन भी करेगी। अगले 6 से 8 महीने में यह चार्जिंग स्टेशन बना दिए जाएंगे। इन चार्जिंग स्टेशनों पर सभी प्रकार के वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी । सीएसएल 50 किलोवाट क्षमता के 590 चार्जर और 100 किलोवाट क्षमता के 200 स्थापित करेगा।