केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी की बड़ी घोषणाा, टोल प्लाजा के पास रहने वालों को मिलेगी ये सुविधा

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा देश में सड़कों का जाल फैलाया जा रहा है। इसी बीच लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोल प्लाजा के पास रहने वाले लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा के पास रहने वाले लोगों को अब सरकार के द्वारा फायदा दिया जाएगा। जिनके पास आधार कार्ड है अब उन्हें सरकार की तरफ से पास दिया जायेगा। जिससे वहां बिना पैसे दिए टोल प्लाजा से आ जा सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 60 किलोमीटर के अंदर एक ही टोल प्लाजा होगा। अगर दूसरा टोल प्लाजा पाया गया तो उसे 3 महीने में बंद कर दिया जाएगा।

google news

2024 तक बनेगा अमेरिका जैसा आधारभूत ढांचा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में मंगलवार को लोगों को कई तरह की राहत देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के संकल्प आत्मनिर्भर और संपन्न भारत बनाने के लिए मंत्रालय के द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं। और 2024 तक भारत की सड़क का आधारभूत ढांचा अमेरिका के जैसे बना दिया जाएगा। जिसकी वजह से भारत में विकास होने के साथ ही आर्थिक वृद्धि और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

नितिन गड़करी का कहना है कि लोगों की सुविधा के अनुरूप सड़क का काम किया जा रहा है। जिससे उन्हें एयरपोर्ट पर जाने के लिए ट्रैफिक में जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में जाम की स्थिति ज्यादा उत्पन्न होती है। इस पर भी कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं प्रदूषण को कम करने पर भी प्रयास किए जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण काफी फैल जाता है जिससे लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ता है।

केंद्रीय मंत्री का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए विभाग के द्वारा 62000 करोड रुपए खर्च किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर के बाहर रिंग रोड के साथ ही कई सड़कों का निर्माण भी हो रहा है ।उनका कहना है दिल्ली से मेरठ जाने में सिर्फ 40 मिनट लगते हैं। जबकि इससे पहले दिल्ली से मेरठ जाने के लिए लोगों को 4 घंटे का वक्त लगता था, लेकिन सरकार ने उनकी सुविधाओं को देखते हुए अब कई तरह के प्रयास किए हैं।

google news