Web Series Sixer: इंदौर के लोकल क्रिकेटरों और उनके संघर्ष पर बनी वेब सीरीज सिक्सर हुई रिलीज, यहां फ्री में देख सकते हैं आप

Web Series Sixer : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में दुनिया भर में पहचाने जाने वाला इंदौर हर मामले में लोगों की काफी पसंदीदा जगह बन चुका है यहां पर एजुकेशन से लेकर घूमने फिरने और खाने-पीने की भी एक से बढ़कर एक जगह है यहां का जो स्वाद है वहां आपको दुनिया के किसी भी हिस्से में देखने को नहीं मिलेगा यही कारण है कि यहां पर लोग दूर-दूर से स्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं।

google news
Web Series Sixer casting 1

इतना ही नहीं पिछले कुछ सालों में इंदौर की खूबसूरती इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि यहां पर आप सीरियल से लगाकर फिल्म शूटिंग और web-series की भी शूटिंग की जा रही है। ऐसे में कुछ समय पहले ही क्रिकेट पर आधारित एक वेब सीरीज शिक्षा के शूटिंग को शहर के कई पॉपुलर हिस्सों में किया गया है जिनमें पाटनीपुरा मालवा मिल राजवाड़ा और राहु का नाम भी शामिल है। गौरतलब है कि इस वेब सीरीज में पॉपुलर यूट्यूब पर रंजीत भैया भी नजर आने वाले हैं।

शहर के बारे में क्या बोले कलाकार?

शहर के रहने वाले रंजीत भैया को तो आप जानते ही होंगे जो कि आपने वीडियो को लेकर हमेशा से ही लोगों के बीच में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। गौरतलब है कि इस वेब सीरीज सिक्सर का निर्देशन भी उन्होंने खुद किया है बतौर कलाकार वह इस वेब सीरीज में नजर भी आने वाले हैं जो कि क्षेत्रों के क्रिकेट टूर्नामेंट के गिर्द घूमती हुई कहानी है यह सस्पेंस और राजनीति से भरी हुई है जिसमें लोगों को काफी मजा आने वाला है।

Web Series Sixer casting

वेब सीरीज की कहानी को देखते हुए शहर के कई हिस्सों को कवर किया गया है जहां पर शूटिंग की गई है। वहीं वेब सीरीज में रंजीत भैया के साथ में मुख्य कलाकार के रूप में शिवंकित परिहार और करिश्मा सिंह शानदार भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं बता दे कि जब दोनों कलाकारों से इस वेब सीरीज को और शहर को लेकर बातें की गई तो दोनों ने ही शहर की खूबसूरती साफ सफाई और यहां के खाने की जमकर तारीफ की है।

google news

यहां फ्री में देख सकते हैं

इतना ही नहीं कलाकारों ने बताया है कि फिलहाल तो इसका रिस्पांस काफी शानदार देखने को मिल रहा है लोगों का पॉजिटिव फीडबैक वेब सीरीज को लेकर मिल रहा है। वेब सीरीज में नजर आने वाले कलाकार शिवंकित शहर में ही पले बढ़े हैं और स्कूलिंग भी की है ऐसे में उनका अपना शहर से खास लगाव है। वहीं करिश्मा बताती है कि वह काफी ज्यादा खुश है। उन्हें यहां पर सब कुछ काफी अच्छा लगा है। खासकर के यहां का खाना, साफ सफाई और लोग सभी बहुत अच्छे हैं।

यदि आप भी अपने शहर की बनी इस वेब सीरीज को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कॉल भी शुल्क नहीं चुकाना होगा आप इसे आसानी से अमेजन मिनी TV  पर देख सकते हैं। वैसे ही उसको लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। खास करके रंजीत भैया की भी एक्टिंग वेब सीरीज के दौरान काफी शानदार देखने को मिली है। वैसे ही रंजीत भैया लोगों के बीच में काफी ज्यादा फेमस है।