उत्तरप्रदेश में फिर जीत रही योगी सरकार, जानें आपको क्या-क्या फ्री देंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश, मणिपुर में बीजेपी भारी बहु मतों से जीत हासिल करने की ओर बढ़ रही है। ऐसे में कांग्रेस और सपा पिछड़ गई है। अब स्थिति साफ हो गई है कि बीजेपी ही उत्तर प्रदेश में जीत रही है। ऐसे में 5 साल के कार्यकाल के बाद एक बार फिर योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। रुझानों के अनुसार अभी तक बीजेपी बढ़त बनाई हुई है। चुनाव के घोषणा पत्र में बीजेपी और सपा ने कई लुभाने वादे किए थे दोनों ही पार्टियों ने कई तरह की मुक्त सौगात देने की बात कही थी अब ऐसे में बीजेपी जीत रही है तो नजर डालते हैं उन मुख्य बातों पर।

google news

मुफ्त बिजली की घोषणा

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान कई तरह के लोगों ने वादे किए थे जिसमें किसानों के लिए उन्होंने 5 साल तक सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। वहीं गन्ना का भुगतान 14 दिन के अंदर करने की बात भी कही थी इसके साथ उन्हें ब्याज देने का घोषणा पत्र में जिक्र किया गया था।

पेंशन में बढ़ोतरी का वादा

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी और सपा सरकार ने निराश्रित महिलाओं और विधवाओं को पेंशन में इजाफा करने की बात कही गई थी। उन्होंने प्रति महा 1500 रुपए करने का फैसला किया था। अभी विधवा और निराश्रित महिलाओं को 1000 प्रति माह की पेंशन मिलती है, लेकिन घोषणा पत्र में इसे बढ़ाने की बात कही गई थी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुकन्या योजना में बेटियों की शादी में सहायता करने की बात भी कही गई थी। जिसमें 15000 से बढ़ाकर 25000 देने की बात घोषणा पत्र में कही गई थी। वहीं सामूहिक विवाह अनुदान योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों को विवाह के लिए 100000 की वित्तीय सहायता दिए जाने की बात योगी और सपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कही गई थी।

google news

मुक्त सिलेंडर

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा देशभर में चलाए जा रहे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को होली और दीपावली के मौके पर दो मुक्त एलपीजी सिलेंडर देने की बात उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने घोषणापत्र के दौरान कही थी अब देखना यह होगा कि सरकार दोबारा बन रही है तो ऐसे में घोषणा पत्र में किए गए लुभाने वादे पर सरकार कितनी खरी उतरती है।

इसके साथ ही योगी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में 60 वर्ष से ज्यादा की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा कराने की सुविधा मेधावी छात्रों को मुफ्त स्कूटी रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत देने का वादा किया गया था। वहीं रोजगार की व्यवस्था करने की बात योगी सरकार ने कही थी जिसने 5 सालों में 3 करोड़ से अधिक रोजगार देने और अगले 5 साल में हर परिवार में कम से कम एक रोजगार और स्वरोजगार का अवसर प्रदान करने की बात योगी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कही थी। इतना ही नहीं अभी उदय योजना के देने की बात कही थी इतना ही नहीं यूपीपीएससी, यूपीएससी, एनडी, जेईई, एनआईआईटी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इच्छुक युवाओं को मुफ्त कोचिंग देने की भी सुविधा के बाद योगी सरकार ने कही थी।

इसके साथ ही सपा और भाजपा दोनों सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 2 करोड टेबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए जाने की बात अपने घोषणापत्र में कही थी। अब ऐसे में चुनाव के परिणाम आने वाले और भाजपा फिर से 5 साल के लिए सत्ता पर काबिज होगी ।ऐसे में अब देखना यह होगा योगी सरकार जिस घोषणापत्र में लोगों ने वादे किए उस पर कितना खरा उतरती है।