ये स्कूटर या मोटरसाइकिल नहीं, बल्कि हाइपरबाइक है, 5 दिन बाद होगी लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां

देश में लगातार इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता कंपनियों के द्वारा गाड़ियां लांच की जा रही है। ऐसे में आप और इलेक्ट्रिक कंपनी एलएन स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने जा रही है। स्कूटर के लांचिंग से पहले कुछ फोटो सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की 29 सितंबर को एक साथ तीन प्रोडक्ट लॉन्च करेगी ।इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के अलावा पापुलर इलेक्ट्रिक हाई पर बाइक शामिल है। फिलहाल एलएमएल के इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो फोटो सामने आई है ।उसमें काफी कुछ एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसा दिखाई दे रहा है।

google news

इन कंपनियों के मॉडल को देगी टक्कर

भारतीय बाजार में उसका मुकाबला अथर्व समेत आला बजाज ओकीनावा हीरो जैसे कंपनियों से होने वाला है 90 के दशक में एलएमएल का वेस्पा स्कूटर काफी पॉपुलर रहा था। हालांकि समय के साथ अब पहले गाड़ियों की पॉपुलरटी कम हो गई है। एलएमएल कंपनी के जिस स्कूटर की फोटो सामने आई है। उसका नाम एलएमएल स्टार है। इसका स्पेसिफिकेशन डिजाइन और पेशे से जुड़ी कई अहम जानकारी सामने आई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में ब्लैक कलर का एप्रिन दिया गया है। इस स्कूटर में 1 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिख रहा है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नेवीगेशन समेत कई दूसरे फीचर्स भी मिल रहे हैं।

स्टार में लाइटिंग कैसी रहेगी इस बारे में अभी कुछ जानकारी सामने नहीं आई है। एलईडी हैंड लेफ्ट एलइडी तैल लैंप एलइडी डीआरएलएस और एलईडी 10 इंडिकेटर मिलेंगे। वहीं स्टार के फ्रंट और रियर दोनों बिल में डिस ब्रेक दिए गए हैं। जिसके साथ एलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर से जोड़ा गया है। भारतीय बाजार में एलएमएल स्टार का मुकाबला टीवीएस, आइक्यूब, बजाज चेतक, ओला इलेक्ट्रिक, हीरो इलेक्ट्रिक जैसे कई कंपनियों के मॉडल से होने जा रहा है।

सिंगल चार्ज में इतना माइलेज देगी स्कूटर

स्कूटर के पिक्चर्स के अलावा और जानकारी दें तो यह जर्मन प्रोडक्ट बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर चलती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 20 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस इलेक्ट्रिक हाइपर बाइक की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी। इसके बाद कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। इसकी डिलीवरी अगस्त 2023 से शुरू होने का अनुमान है।

google news