मध्यप्रदेश के भोपाल में बन रही 85 लाख की सड़क, 50 सालों से बदहाल सड़क से हजारों लोगों को मिलेगी सुविधा

मध्यप्रदेश में इस समय सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जर्जर हो चुकी सड़कों की वजह से आम जनता काफी परेशान है। ऐसे में सरकार की तरफ से अब लोगों को अच्छी सड़क मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में नेशनल हाईवे के साथ ही कई फ्लाईओवर का काम चल रहा हैए दूसरी तरफ राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 56 बरखेड़ा पठानी की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य भी चल रहा है। बीते 50 सालों से यह सड़क बदहाल स्थिति में थी, लेकिन अब इसका कायाकल्प बदलने जा रहा है।

google news

8500000 की लागत में होगा सड़क का निर्माण

जर्जर हो चुकी सड़क की वजह से आम जनता को काफी परेशान होना पड़ रहा है। रोजाना इस सड़क से हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। इतना ही नहीं कई राहगीर भी इसी सड़क से आवागमन करते हैं। स्थानीय रहवासियों ने बताया सालों से यह जर्जर सड़क और नाली नहीं होने की वजह से काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन जैसे ही इस सड़क का निर्माण होगां समस्या भी खत्म हो जाएगी । बता दें 1 किलोमीटर की सड़क और नाली का निर्माण कार्य करीब 8500000 रुपये में किया जा रहा है। यह सड़क बरखेड़ा पठानी चौराहे से जिंद बाबा मंदिर तक बनाई जाएगी जो नाली का दाल मिल तक निर्माण किया जाएगा।

विधायक और पूर्व पार्षद निधि से हो रहा काम

क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर विधायक निधि और पूर्व पार्षद वार्ड 56 केवल मिश्रा की पार्षद निधि से इस सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बता दें कि 2000000 रुपए से सीसी नाली और 2000000 से सड़क का डामरीकरण करने के साथ ही 4500000 रुपए से सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। बता दें कि नगर निगम चुनाव से पहले इस सड़क को नाली का निर्माण कार्य शुरू हुआ थां। आचार संहिता की वजह से निर्माण कार्य रोक दिया गया था ।आधा किलोमीटर की सड़क व नाली का निर्माण कार्य हो पाया था, लेकिन अब फिर से 3 दिनों से लगातार इस सड़क का कार्य किया जा रहा है।

सड़क बनने से वाहन चालकों को मिलेगी निजात

बता दें कि इस सड़क से रोजाना हजारों की संख्या में चार पहिया और दो पहिया वाहन के साथ ही पैदल लोग भी गुजरते हैं। राजधानी भोपाल की एमपी नगर, नर्मदापुरम रोड से लेकर पूरे भेल क्षेत्र के साथी बरखेड़ा पठानी बर्राई कटारा हिल्स होते हुए मित्रों से आनंद नगर को जाने वाले बाईपास को यह सड़क जोड़ती है। शॉर्टकट होने की वजह से इसमें कम दूरी होने से समय की बचत भी होती है। ज्यादातर लोग इसी मार्ग से आवाजाही करते हुए नजर आते हैं ऐसे में सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय वासियों के साथ ही हजारों वाहन चालकों को भी निजात मिलेगी।

google news

इस सड़क से पैदल चलना दुश्वार हो रहा था। इस सड़क से रोजाना पांच से 7000 लोग गुजरते हैं। भोपाल शहर एमपी नगर भेल के साथ ही कटारा हिल्स होते हुए बागरोदा बाईपास और औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही मंगल सिया और आगे का आगमन करने वाले लोगों के सुगम और कम दूरी की सड़क मिल जाएगी।